वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने से चूक सकती है टीम इंडिया, ये है सबसे बड़ा कारण
IND vs WI : टीम इंडिया को वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के लिए मैच के आखिरी दिन आठ विकेट और चाहिए हैं।
IND vs WI Port of Spain weather Update : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। टीम इंडिया पहला मैच अपने नाम कर सीरीज में बढ़त बना चुकी है और अब दूसरा मैच भी जीतने की कगार पर है। दूसरा मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। आज आखिरी दिन जहां एक और टीम इंडिया को जीत के लिए आठ विकेट चाहिए, वहीं वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी भी 289 रन की जरूरत है। वैसे तो अगर पूरे दिन का खेल हुआ तो भारतीय टीम को जीत ज्यादा दूर नजर नहीं आ रही है, लेकिन टीम की जीत में एक चीज रोड़ा बन सकती है। चलिए उसके बारे में जरा विस्तार से आपको बताते हैं।
टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए आठ विकेट, वहीं वेस्टइंडीज को बनाने होंगे 289 रन
भारतीय टीम ने जब मैच की पहली पारी में 438 रन बना दिए थे, तब लग रहा था कि टीम इंडिया को अब दूसरी पारी में बल्लेबाजी की जरूरत शायद नहीं पड़ेगी। वेस्टइंडीज की टीम हालांकि स्कोर का पीछा तो नहीं कर पाई, लेकिन फॉलोआन बचाते हुए 255 रन बनाने में जरूर कामयाब हो गई। इसके बाद जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया सफेद जर्सी में टी20 मुकाबला खेल रही है। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और इशान किशन ने आक्रामक बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 24 ओवर में ही 181 तक पहुंचा दिया। वो भी दो ही विकेट के नुकसान पर। इसके बाद वेस्टइंडीज के सामने एक भारीभरकम लक्ष्य रखा गया। जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ, तब तक टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दो विकेट गिरा चुकी थी, लेकिन अभी आठ और चाहिए।
पोर्ट ऑफ स्पेन में मैच के पांचवें दिन बारिश की आशंका
इस बीच ऐसा लगता है कि पांचवें दिन पूरे दिन का खेल नहीं हो पाएगा। Accuweather की एक रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार पोर्ट ऑफ स्पेन में में स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे बारिश की लगभग 47 प्रतिशत संभावना है, जबकि स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि दोपहर 3 बजे के बाद बादल छाए रहेंगे, लेकिन उस वक्त बारिश की उम्मीद नहीं है। लेकिन फिर भी समस्या ये है कि अगर बादल तेज रहेंगे तो रोशनी कम हो जाएगी और ऐसे में अंपायर खेल रोक सकते हैं। हो न हो अंपायर जल्दी स्टंप्स की घोषणा कर दें और टीम इंडिया एक जीता हुआ मैच ड्रॉ कराने पर मजबूर हो जाए। आज के मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन के साथ साथ बारिश पर भी नजर रहेगी, ताकि पता चल सके कि मैच पूरे होगा कि नहीं।