A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान को भी फायदा, यूएसए को पहली ही हार से भारी नुकसान

टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान को भी फायदा, यूएसए को पहली ही हार से भारी नुकसान

Pakistan Cricket Team: भारत के हाथों मिली हार के बाद यूएसए का नेट रन रेट अब नीचे चला गया है। इससे पाकिस्तान के सुपर 8 में जाने की संभावनाएं एक बार फिर से प्रबल हो गई हैं।

pakistan cricket team - India TV Hindi Image Source : GETTY टीम इंडिया की जीत के पाकिस्तान को भी फायदा

Pakistan Super 8 Qualification Scenario in T20 Word Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अपना तीसरा मुकाबला भी जीत लिया है। इसके साथ ही टीम ने सुपर 8 में भी शानदार तरीके से एंट्री कर ली है। इस बीच टीम इंडिया की जीत से उसने तो अगले दौर के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है, लेकिन इस ग्रुप से दूसरी टीम कौन सी होगी, इस पर फैसला होना अभी बाकी है। इसके लिए अभी दो दावेदार हैं। अमेरिका यानी यूएसए और पाकिस्तान। टीम इंडिया की इस जीत से पाकिस्तान टीम ने थोड़ी सी राहत की सांस ली होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम भी सुपर 8 में जाने की अपनी दावेदारी पेश कर सकती है। 

टीम इंडिया ने जीते हैं अपने लगातार तीन मैच 

भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में रखे गए हैं। भारतीय टीम ने पहले मैच में आयरलैंड को हराकर अपनी विजयी अभियान की शुरुआत की। इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को भी मात देने में कामयाबी हासिल कर ली। टीम का सुपर 8 में जाना तभी तय हो गया था, लेकिन फिर भी अंक तो लेना ही था। यही काम भारत ने यूएसए के खिलाफ मैच खेलकर किया। भारत ने यूएसए को सात विकेट से परास्त कर तीसरी जीत दर्ज की और सुपर 8 में आधिकारिक रूप से एंट्री भी कर ली है। 

पहले दो मैच हारकर पाकिस्तान को पहली जीत हुई नसीब 

इस बीच अगर बात पाकिस्तान की करें तो टीम को अपने पहले ही दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए उसका खाता तक नहीं खुला था। पाकिस्तान को पहले यूएसए ने हराया और इसके बाद भारत से हार गई। तीसरे मैच मे जरूर उसने कनाडा को हराने में कामयाबी हासिल की और दो अंक भी अर्जित कर लिए। पाकिस्तान की उम्मीदें भारत की तीसरी जीत पर थीं, जो काम हो गया है। अब भारत के पास 6, यूएसए के पास 4 और पाकिस्तान के पास दो अंक हैं। यानी यूएसए अगर भारत से जीत जाता तो उसके 6 अंक हो जाते और आगे चली जाती, लेकिन भारत ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। अब मामला यहां फंसेगा कि पाकिस्तानी टीम अपना अगला मैच, जो आयरलैंड से खेला जाना है, वो उसे हर हाल में जीतना होगा। लेकिन इतने भर से काम नहीं होगा। जरूरी ये भी होगा कि आयरलैंड की टीम अगले मैच में यूएसए को हरा दे। यानी यूएसए के केवल चार ही अंक बने रहें। अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान और यूएसए के बराबर अंक हो जाएंगे और नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान बाजी मार सकता है। 

यूएसए को नेट रन रेट का नुकसान, पाकिस्तान को हुआ फायदा 

टीम इंडिया की आयरलैंड पर जीत से पाकिस्तान को ये तो फायदा हुआ ही है कि टीम यूएसए की टीम दो अंक लेने से चूक गई। इसके साथ ही यूएसए का नेट रन रेट भी नीचे चला गया है। अब पाकिस्तान का नेट रन रेट ज्यादा हो गया है। यूएसए के नेट रन रेट अभी 0.127 का है और पाकिस्तान का 0.191 का है। यानी अगर यूएसए की टीम हार जाती है और पाकिस्तान की टीम जीत जाती है और तो जाहिर है कि यूएसए का नेट रन रेट कम होगा, वहीं पाकिस्तान का बढ़ेगा, जिससे अंक बराबर होने के बाद भी पाकिस्तानी टीम सुपर 8 में जाने की स्थिति में होगी। लेकिन मामला यही है कि पा​किस्तान की किस्मत अपने हाथ में नहीं है। उसे दूसरी टीम पर निर्भर रहना होगा। 

यह भी पढ़ें 

BAN vs NED: किंग्सटाउन की पिच पर किसका पलड़ा रहेगा भारी, गेंदबाज दिखाएंगे कमाल या बल्लेबाजों का चलेगा जादू

जहां खेला गया था भारत और पाकिस्तान के बीच मैच, अब उसी स्टेडियम को किया जाएगा ध्वस्त

 

Latest Cricket News