IND vs SL: हार्दिक ने इस खिलाड़ी को नहीं दिया एक भी मौका, बेंच पर ही कट गई पूरी सीरीज
IND vs SL: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक खिलाड़ी अपनी बारी का इंतजार ही करता रह गया।
IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम आज श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ रही है। इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में चुना गया। उम्मीद ये की जा रही थी कि कुछ नए खिलाड़ियों को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपने जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। लेकिन टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी था जिसे सेलेक्टर्स ने पहली बार चुन तो लिया, लेकिन उसे नीली जर्सी में डेब्यू करने का मौका ही नहीं मिला।
बेंच पर कट गई इस खिलाड़ी की सीरीज
हम बात कर रहे हैं स्टार तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की। इस गेंदबाज को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में चुना गया। लेकिन उनके लिए ये पूरी सीरीज बेंच पर ही कट गई। पिछले मैच में 5 नो बॉल फेंकने वाले अर्शदीप सिंह को एक बार फिर प्लेइंग 11 में चुना गया। दूसरे मैच के बाद इस खिलाड़ी की जमकर आलोचना हुई थी, लेकिन कप्तान हार्दिक ने उन्हें टीम में एक और मौका देने का फैसला किया। हालांकि इससे बिहार के लाल मुकेश को अपना डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया। अब इस खिलाड़ी को अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा।
आईपीएल ऑक्शन में मिली मोटी रकम
आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 5 खिलाड़ियों को खरीदा। दिल्ली ने इन 5 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रकम तेज गेंदबाज मुकेश के लिए खर्च किए। कैपिटल्स ने मुकेश को 5 करोड़ 50 लाख रुपए में अपने नाम किया जो राइली रूसो पर खर्च किए पैसों से भी काफी ज्यादा है। बिहार के गोपालगंज से संबंध रखने वाले मुकेश को भारतीय नेशनल टीम के सेलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया है। यह उनके करियर में पहला मौका है जब उनके लिए टीम इंडिया ने अपने दरवाजे खोले हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत- ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका- पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका