A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL 2nd ODI: श्रीलंका ने टीम इंडिया को हराया, 32 रनों से जीता दूसरा वनडे

IND vs SL 2nd ODI: श्रीलंका ने टीम इंडिया को हराया, 32 रनों से जीता दूसरा वनडे

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच को श्रीलंकाई टीम ने 32 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया।

IND vs SL- India TV Hindi Image Source : PTI IND vs SL

India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जहां उन्होंने 240 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 208 रनों पर ऑलआउट हो गई और श्रीलंका ने बड़ी आसानी के साथ इस मैच को 32 रनों से जीत लिया। पहला वनडे मैच दोनों के बीच टाई रहा था। ऐसे में श्रीलंका अब इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।

IND vs SL के बीच दूसरे वनडे मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

 

 

Latest Cricket News

Live updates : IND vs SL 2nd ODI

  • 9:59 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    श्रीलंका ने जीता दूसरा वनडे

    श्रीलंका ने भारतीय टीम को 1108 दिनों के बाद किसी वनडे मुकाबले में हरा दिया है। उन्होंने इस मैच को 32 रनों से अपने नाम किया। इसी के साथ श्रीलंकाई टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

  • 9:32 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    वाशिंगटन लौटे पवेलियन

    वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया के 8 विकेट गिर गए। टीम इंडिया अब इस मुकाबले में काफी मुश्किल में फंस गई है। भारतीय टीम के पास बल्लेबाज के रूप में अब कोई भी विकल्प नहीं बचा है। टीम इंडिया का स्कोर इस मुकाबले में 37 ओवर के बाद 193/8 है।

  • 9:18 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत के 7 विकेट गिरे

    भारतीय टीम इस मुकाबले में काफी मुश्किल में नजर आ रही है। एक छोर से लगातार रन बना रहे अक्षर पटेल को असलंका ने आउट किया। अक्षर पटेल ने इस मैच में 44 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया का स्कोर 185/7

  • 8:30 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    केएल राहुल आउट

    जेफ्री वेंडरसे इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं। उन्होंने केएल राहुल को इस मैच में आउट कर दिया है। इसी के साथ 147 के स्कोर पर भारत के 6 विकेट गिर गए हैं। आपको बता दें कि ये सभी 6 विकेट जेफ्री वेंडरसे ने लिए हैं।

  • 8:26 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत के 5 विकेट गिरे

    भारतीय टीम इस मुकाबले में अब काफी मुश्किल में नजर आ रही है। आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई है। श्रेयस अय्यर के रूप में टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिर गया है। टीम इंडिया का स्कोर 133/5

  • 8:13 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    विराट कोहली हुए आउट

    भारतीय टीम को श्रीलंका ने बहुत बड़ा झटका दिया है। विराट कोहली इस मैच में 19 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। विराट से इस मैच में काफी उम्मीदें थी। अब यह मैच टीम इंडिया के लिए फंसता हुआ नजर आ रहा है।

  • 8:07 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    शिवम दुबे डक पर आउट

    श्रीलंका ने एक ही ओवर में शुभमन गिल के बाद अब शिवम दुबे को भी आउट कर दिया है। शिवम दुबे इस मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। टीम इंडिया का स्कोर 116/3

  • 8:01 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    गिल लौटे पवेलियन

    शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका लगा है। गिल ने इस मुकाबले में 35 रन बनाए। जहां उन्होंने तीन चौके जड़े हैं। टीम इंडिया का स्कोर 116/2

  • 7:42 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत का पहला विकेट गिरा

    रोहित शर्मा के रूप में श्रीलंका ने टीम इंडिया को पहला झटका दिया है। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 64 रनों की काफी शानदार पारी खेली है। अब विराट कोहली क्रीज पर आ गए हैं। टीम इंडिया का स्कोर 97/1

  • 7:27 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    रोहित शर्मा का अर्धशतक

    रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने रनचेज करते हुए सिर्फ 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है। रोहित शर्मा ने इस दौरान 5 चौके और तीन छक्के भी जड़े हैं।

  • 6:17 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    आखिरी ओवर में दो रन आउट

    भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में दो रनआउट किए हैं। पहला रनआउट श्रेयस अय्यर ने किया, वहीं दूसरा रनआउट विराट कोहली ने। इसी के साथ श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए हैं। अब भारत को जीत के लिए इस मैच में 241 रनों की जरूरत है। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट झटके।

  • 5:54 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    श्रीलंका के 7 विकेट गिरे

    श्रीलंकाई टीम के 7 विकेट गिर गए हैं। कुलदीप यादव ने दुनिथ वेल्लालागे को आउट कर दिया है। वेल्लालागे इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 39 रन बनाए। श्रीलंका का स्कोर 208/7

  • 5:08 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    छठा विकेट भी गिरा

    भारतीय गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही है। उन्होंने अब 136 के स्कोर पर अपनी छठा विकेट भी खो दिया है। यह विकेट वाशिंगटन सुंदर ने झटका। यह इस मैच में सुंदर का तीसरा विकेट है। वह काफी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने चारिथ असलांका का विकेट झटका। चारिथ असलांका ने इस मुकाबले में 25 रनों की पारी खेली है।

  • 5:06 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    श्रीलंका के 5 विकेट गिरे

    श्रीलंकाई टीम के पांच विकेट गिर गए हैं। उनकी टीम इस मुकाबले में काफी मुश्किल में नजर आ रही है। उन्होंने ने सिर्फ 136 स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं।

  • 3:55 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    सुंदर ने दिए दो झटके

    वाशिंगटन सुंदर ने श्रीलंका को दो बड़े झटके दिए हैं, जिसके कारण उनके अब तीन विकेट गिर गए हैं। उन्होंने अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस को आउट किया है। अविष्का फर्नांडो ने इस मुकाबले में 40 रन और कुसल मेंडिस ने 30 रनों की पारी खेली। श्रीलंका का स्कोर 79/3

  • 2:42 PM (IST) Posted by Govind Singh

    2 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर

    श्रीलंकाई टीम ने दो ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 3 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस मौजूद हैं।  

  • 2:38 PM (IST) Posted by Govind Singh

    मोहम्मद सिराज लौटे पवेलियन

    मोहम्मद सिराज को पहली गेंद पर ही सफलता मिल गई है। उन्होंने पथुम निसंका को आउट कर दिया है। 

  • 2:37 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारत की प्लेइंग इलेवन:

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

  • 2:36 PM (IST) Posted by Govind Singh

    श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

    पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानज, डुनिथ वेललेज, जेफरी वांडरसे, अकिला धनंजय, कामिंडु मेंडिस, असिथा फर्नांडो

  • 2:35 PM (IST) Posted by Govind Singh

    श्रीलंकाई टीम ने जीता टॉस

    भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।