IND vs SA : टीम इंडिया पर सीरीज हार का खतरा, वांडरर्स स्टेडियम में कैसा रहा है रिकॉर्ड
IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भारतीय टीम के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है।
India vs South Africa T20I Match : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अभी बाकी है। दूसरा मैच हारकर भारतीय टीम पर सीरीज हार का संकट भी मंडराने लगा है। अब सीरीज जीत की बात तो दूर है, क्योंकि पहला मुकाबला जहां बारिश के कारण हो नहीं पाया था, वहीं दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस बीच आखिरी मैच में अगर हार मिली तो सीरीज हाथ से चली जाएगी। ऐसे में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की कोशिश होगी कि सीरीज को किसी भी सूरत में बराबरी पर लाया जाए। इस बीच इससे पहले कि मुकाबला शुरू हो, आपको ये जानना चाहिए कि वांडरर्स स्टेडियम में भारतीय टीम के टी20 इंटरनेशनल में आंकड़े कैसे हैं, जहां आखिरी मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में यहीं पर खेला था अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच
टीम इंडिया ने अपने टी20 इंटरनेशनल मैच का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका में ही खेला था, जिसमें वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। ये मुकाबला यहीं पर खेल गया था। तब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से मात देने में कामयाबी हासिल की थी। इस लिहाज से देखें तो ये भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक स्टेडियम रहा है। टीम इंडिया दूसरी बार यहां साल 2007 में ही फिर उतरी और उस साल टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड से मुकाबला हुआ। तब न्यूजीलैंड ने दस रन से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐतिहासिक मैच इसी स्टेडियम पर खेला गया था, जिसमे भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से मात देने में कामयाबी हासिल की थी।
वांडरर्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा चुके हैं दो टी20 मैच
बात अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच की करें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला यहां साल 2012 में खेला गया था। उस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 11 रन से हरा दिया था। इसके बाद साल 2018 में फिर से भारत और साउथ अफ्रीका की टीम इसी स्टेडियम पर आमने सामने उतरीं। इस मुकाबले में भारत ने 28 रन से जीत दर्ज की थी। यानी अगर बात इस स्टेडियम पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबलों की करें तो दो मैचों में से दोनों टीमों ने एक एक मैच अपने नाम किया है। अब देखना होगा कि जब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया और एडन मारक्रम की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम में आमना सामना होगा तो कौन सी टीम भारी पड़ती है।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
ICC Rankings : सूर्यकुमार यादव का जलवा, रिंकू सिंह ने लगाई लंबी छलांग