टीम इंडिया के नए मिशन का कब से होगा आगाज, यहां जानिए पूरा शेड्यूल और स्क्वाड
IND vs SA Series : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे, इसका आगाज दस दिसंबर से होगा।
India vs South Africa Series Schedule and Squad : पांच टी20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराने के बाद अब टीम इंडिया के नए मिशन का आगाज होगा। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के लंबे दौरे पर जाएगी। जहां टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ये पूरी सीरीज भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के लिए भी काफी ज्यादा अहम होने वाली है। जहां टी20 सीरीज से अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों की समीक्षा का मौका मिलेगा, वहीं टेस्ट सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का रास्ता काफी हद तक तय हो जाएगा। चलिए जरा जानते हैं कि साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होने वाली सीरीज का पूरा शेड्यूल क्या है और भारतीय टीम का स्क्वाड क्या है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दस दिसंबर को खेला जाएगा पहला टी20 मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सबसे पहले तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसकी कप्तानी एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को होगा और यहीं से पूरी सीरीज का भी आगाज होगा। इसके बाद तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। जो 17 दिसंबर से शुरू होंगे। इसमें भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में होगी। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, उन्हें रेस्ट दिया गया है। दरअसल वनडे विश्व कप खत्म होने के बाद अब वनडे का बहुत ज्यादा महत्व नहीं रह गया है। इसलिए वनडे के लिए टीम में कई बड़े खिलाड़ी आपको नजर नहीं आएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच होंगे। जिसका आगाज 26 दिसंबर से होगा। ये सीरीज काफी अहम है, इसलिए रोहित शर्मा की कप्तानी में सभी बड़े खिलाड़ी इसमें खेलते हुए दिखाई देंगे।
डब्ल्यूटीसी के तहत खेले जाएंगे दो टेस्ट मुकाबले
टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। अभी की बात करें तो टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। अगर दोनों मैचों में जीत मिलती है तो फाइनल में जाने की संभावनाएं प्रबल हो जाएंगी। इससे पहले भी टीम इंडिया दो चरण के डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जाने में कामयाब रही थी, लेकिन फाइनल में पहली बार न्यूजीलैंड और दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया से उसे हार का सामना करना पड़ा था। तीनों सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारतीय टीम किसी दूसरे देश के दौरे पर जा रही हो और तीनों फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान बनाए गए हैं। देखना होगा कि टीम इंडिया इस पूरी सीरीज में कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होती है।
टेस्ट के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।
टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
वनडे के लिए भारतीय टीम: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
जोफ्रा आर्चर नहीं खेलेंगे IPL 2024, ये रही अंदर की बात
सूर्यकुमार यादव ने 5 मैचों में कप्तानी कर हार्दिक पांड्या को छोड़ा पीछे