A
Hindi News खेल क्रिकेट Highlights IND vs SA 3rd Test, Day 4: दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा टेस्ट 7 विकेट से जीता, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

Highlights IND vs SA 3rd Test, Day 4: दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा टेस्ट 7 विकेट से जीता, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

India vs South Africa 2021-22 Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है।

 IND vs SA 3rd Test, Day 4- India TV Hindi Image Source : AP  IND vs SA 3rd Test, Day 4
Highlights India vs South Africa, IND vs SA 3rd Test, Day 4 Latest Match Updates

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 212 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका के लिए कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 82 रनों का योगदान दिया। वहीं, वान डूसेन 41 और बवूमा 32 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 223 और दूसरी पारी में 198 रन बनाए थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 210 रन बनाया था। भारत ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच 113 रन से जीतकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन वह जोहानिसबर्ग में दूसरा मैच सात विकेट से हार गया था। इस तरह से भारत ने सातवीं बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला गंवायी। दोनों टीम के बीच अब 19 जनवरी से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी। 

 

Latest Cricket News

Live updates : Live cricket score, IND vs SA 3rd Test Match Day-4: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन

  • 5:03 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    200 रन पूरे

    दक्षिण अफ्रीका के 200 रन हुए पूरे। जीत के लिए महज 12 रनों की दरकार।

  • 4:47 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    लंच के बाद का खेल शुरू

    लंच के बाद का खेल हुआ शुरू। 57 ओवरों के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 179/3

  • 4:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    लंच का ऐलान

    लंच तक साउथ अफ्रीका ने बनाए 3 विकेट पर 171 रन, जीत से 41 रन दूर मेजबान। रासी वान दर दुसें 22 और तेम्बा बावूमा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 4:00 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बाल-बाल बचे वान दर

    शार्दुल की गेंद वान दर दुसें के पैड पर लगी और अंपायर ने अपील को नकारा। हालांकि कोहली ने रिव्यू ले लिया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि गेंद पिच के बाहर टप्पा खाने के बाद विकेट पर लग रही हैंं। अंपायर ने नॉटआउट दिया था और कोहली का रिव्यू बरकरार।

  • 3:53 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गेंदबाजी में बदलाव

    54वें ओवर के जरिए बुमराह की जगह अश्विन को गेंदबाजी में लगाया गया है। भारत को मैच में बने रहने के लिए जल्द से जल्द कुछ विकेट चटकाने होंगे।

  • 3:46 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    जीत से 50 रन दूर मेजबान

    52वें ओवर में बावूमा ने बुमराह की तीसरी गेंद को ऑफ साउड में चौके के लिए भेजा। जीत के लिए अब अफ्रीका को 50 रन की दरकार।

  • 3:43 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    जीत से 55 रन दूर स. अफ्रीका

    शार्दुल ठाकुर का एक और शानदार मेडन ओवर। साउथ अफ्रीका 51 ओवर बाद 3 विकेट पर 157 रन। वान दर 18 और बावूमा 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। जीत से 55 र दूर मेजबान।

  • 3:22 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पीटरसन को शार्दुल ने बनाया शिकार

    शार्दुल ठाकुर ने आखिरकार भारत को दिन की पहली सफलता दिला दी है। शार्दुल ने पीटरसन को 82 रन के निजी स्कोर पर दिखाया पवेलियन का रास्ता।

  • 2:48 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पुजारा ने दिया जीवनदान

    पीटरसन और रासी वान दर दुसें मिलकर साउथ अफ्रीकी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं। इस बीच 40वें ओवर की चौथी गेंद पर पुजारा ने पीटरसन का आसान सा कैच स्लिप में टपका दिया है।

  • 2:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत का रिव्यू बेकार

    37वें ओवर की पहली गेंद और रासी ने कवर ड्राईव खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद का बल्ले से कोई संपर्क नहीं। हालांकि बल्ला जमीन पर लगा जिससे स्लिप में खड़े फील्डिर ने कैच आउट की अपील की। अंपायर ने नकारा और फिर कोहली ने रिव्यू ले लिया। लेकिन फैसला बरकरार रहा। इसके बाद कोहली अंपायर से बात करने नजर आए।

  • 2:20 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बुमराह ने दिया 1 रन

    बुमराह का एक और किफायती ओवर और 34वें ओवर में दिया सिर्फ 1 रन। साउथ अफ्रीका 2 विकेट पर 114 रन।

  • 2:06 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पीटरसन का पचासा

    पीटरसन ने 31वें ओवर में 2 रन चुराने के साथ ही अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया है।

  • 2:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौथे दिन का खेल शुरु

    जीत हासिल करने के मकसद से दोनों टीमें मैदान में उतर चुकी हैं। कीगन पीटरसन 48 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ देने आए हैं रासी वान दर दुसें।