A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA 1st Test : पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, किसे मिलेगी एंट्री!

IND vs SA 1st Test : पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, किसे मिलेगी एंट्री!

IND vs SA : भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से खेलती हुई नजर आने वाली है। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी इस वक्त तैयारी में जुटे हुए हैं।

Rohit Sharma and Shubman Gill - India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित शर्मा और शुभमन गिल

India Vs South Africa 1st Test : टीम इंडिया का मिशन साउथ अफ्रीका अब आगे बढ़ चला है। टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब आगाज होगा टेस्ट सीरीज का। भारतीय टीम पहले टेस्ट मुकाबले की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही रणनीति पर भी विचार किया जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन पर भी चर्चा कर रहे हैं। चुंकि टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी का हिस्सा होगी, इसलिए इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन ही मैदान में उतरेगी, इसमें शक नहीं होना चाहिए। इस बीच इससे पहले कि 26 दिसंबर की दोपहर को रोहित शर्मा खुद अपनी प्लेइंग इलेवन बताएं, चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि वे कौन से 11 खिलाड़ी हो सकते हैं, जो पहले मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। 

रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं पारी का आगाज 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। रोहित शर्मा के बारे में तो बात की क्या की जाए, वहीं यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जब अपना डेब्यू किया था, उसी वक्त अपने तेवर दिखा दिए थे। वहीं शुभमन गिल खुद ही नंबर तीन पर खेलने के लिए तैयार हुए हैं। तीनों को बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने स्क्वाड में जगह दी है, इसलिए यही टॉप 3 रहने वाले हैं। नंबर चार की बात की जाए तो यहां पर विराट कोहली का आना तय है। वे कुछ पारिवारिक वजहों से भारत आए थे, लेकिन माना रहा है कि जल्द ही वे वापस साउथ अफ्रीका पहुंचकर अपनी टीम से जुड़ जाएंगे। 

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को भी मिल सकता है भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका 

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली के बाद नंबर श्रेयस अय्यर का आ सकता है। श्रेयस अय्यर लंबे समय से साउथ अफ्रीका में ही हैं। उन्होंने टेस्ट की तैयारी के लिए ही आखिरी दो वनडे मैच भी मिस किए थे। वैसे भी श्रेयस अय्यर टेस्ट में भी अपनी उपयोगिता साबित कर ही चुके हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा के पास दो विकल्प हैं। केएल राहुल और केएस भरत। केएस भरत को अभी टेस्ट टीम से कुछ ही मौके मिले हैं, लेकिन वे बल्लेबाजी उस तरह की नहीं कर पाए हैं, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। वहीं केएल राहुल के तौर पर एक अनुभवी खिलाड़ी अगर आपके खेमे में हो तो सोचने की ज्यादा जरूरत नहीं होती। 

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना करीब करीब तय 

गेंदबाजी विकल्पों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना करीब करीब तय है। मोहम्मद शमी बाहर हो गए हैं और वे कोई टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक का सेलेक्शन कप्तान और कोच को करना होगा। वहीं शार्दुल ठाकुर अगर प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो फिर आपको बैटिंग डेप्थ भी मिल जाती है। वैसे तो टीम इंडिया के पास रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के तौर पर दो स्पिनर हैं, जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, लेकिन पिच का मिजाज कैसा होगा, ये देखना दिलचस्प होगा। अगर पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है तो फिर ये दोनों एक साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसका फैसला मैच के दिन ही किया जाए तो चौंकिएगा मत। कुल मिलाकर अश्विन और शार्दुल में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद् कृष्णा। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

विराट कोहली साउथ अफ्रीका से अचानक वापस लौटे भारत, ये खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर

IND vs SA : टेस्ट सीरीज के बाद रिटायरमेंट लेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, हो गया ऐलान

Latest Cricket News