भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ा। मूसलाधार बारिश के चलते पूरे दिन एक भी गेंद नहीं फेकी जा सकी। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे। क्रीज पर केएल राहुल 122 और रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद है। उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे दिन धूप खिलेगी और दर्शक एक बार फिर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। मगर एक दिन बारिश की वजह से धुलने के कारण यह सवाल खड़ा होता है कि मैच का कोई नतीजा निकलेगा या नहीं? मैच को नतीजे तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को खेल 30 मिनट पहले शुरू करने का ऐलान किया गया है।
दो बार बारिश रुकी और अंपायरों ने निरीक्षण का फैसला किया लेकिन दोनों मौकों पर निरीक्षण के समय से ठीक पहले बारिश होने लगी और अंपायरों ने इसे टाल दिया।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैदान पर भरे पानी की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘दुर्भाग्य से सेंचुरियन में आज भारी बारिश के कारण दिन का खेल रद्द करना पड़ा।’’
कवर पर काफी अधिक पानी भरा था और धूप नहीं निकलने के कारण मैदान के सूखने और कुछ ओवर का खेल संभव होने की संभावना बेहद कम थी। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 248 गेंद में 122 जबकि अजिंक्य रहाणे 81 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे थे। राहुल ने अपनी पारी में 17 चौके और एक छक्का मारा जबकि रहाणे ने आठ चौके जड़े हैं।
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 60 रन की पारी खेली जबकि कप्तान विराट कोहली ने 35 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 45 रन देकर तीनों विकेट चटकाए। भारत की नजरें अब 400 से 450 रन के स्कोर पर टिकी होंगी जिससे कि दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाया जा सके जिसके पास कप्तान डीन एल्गर, विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और अनुभवी तेंबा बावुमा के रूप में सिर्फ तीन स्तरीय बल्लेबाज हैं।
ये ही तीन ऐसे बल्लेबाज हैं जो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खुद को साबित कर चुके हैं। भारत को हालांकि 20 विकेट हासिल करने के लिए अगले तीन दिन में कम से कम 270 ओवर का खेल होने की उम्मीद होगी।
Latest Cricket News