A
Hindi News खेल क्रिकेट NZ-W vs IND-W T20I Live streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें न्यूजीलैंड vs भारत मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

NZ-W vs IND-W T20I Live streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें न्यूजीलैंड vs भारत मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

बुधवार को भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र T20 मुकाबले में दो दो हाथ करेंगी। यह मैच 9 फरवरी को भारतीय समायानुसार सुबह 05:30 बजे से जॉन डेविस ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

Harmanpreet Kaur-led India will take on New Zealand in the only T20I at Davies Oval, Queenstown.- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Harmanpreet Kaur-led India will take on New Zealand in the only T20I at Davies Oval, Queenstown.

NZ-W vs IND-W T20I Match Updates: बुधवार को भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र T20 मुकाबले में दो दो हाथ करेंगी। यह मैच 9 फरवरी को भारतीय समायानुसार सुबह 05:30 बजे से जॉन डेविस ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस टी20 मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम की कोशिश दौरे की शानदार शुरूआत करने की होगी।  दोनों ही टीमें कागज पर काफी मजबूत दिखाई दे रही हैं इसलिए यह मुकाबला काफी मजेदार होने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड दौरे पर टीम 1 टी20 मैच के अलावा 5 मैचों की वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेगी। 

भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच टी20 मुकाबला 9 फरवरी यानी बुधवार को भारतीय समायानुसार सुबह 05:30 बजे खेला जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच टी20 मुकाबला जॉन डेविस ओवल मैदान क्वीन्सटाउन, न्यूजीलैंड पर खेला जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच टी20 मुकाबला को टीवी पर लाइव कैसे देख सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच टी20 मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण नहीं किया जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी, मोबाइल पर मैच कैसे देखें?
भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच टी20 मैच की लाइव स्ट्रीम अमेज़न प्राइम वीडियो ऐप पर होगी।

भारत की संभावित प्लेइंग XI: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर  दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष,दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया / स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI: सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, एमी सैटरथवेट, मैडी ग्रीन, अमेलिया केर, केटी मार्टिन, ब्रुक हॉलिडे, हेले जेन्सेन, ली ताहुहू, जेस केर, हन्ना रोवे

 

Latest Cricket News