India vs New Zealand IND vs NZ, ICC Women's World Cup 2022
ICC महिला वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पटखनी देने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हरफनमौला पूजा वस्त्रकर के 4 विकेट की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 260 रन पर रोक दिया। वस्त्रकर ने दस ओवर में सिर्फ 34 रन देकर चार विकेट लिये जिसमें न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेवाइन (35) और एमी सैटर्थवेट (75) के विकेट शामिल थे। इसके बाद भारतीय टीम महज 198 रनों पर ढेर हो गई।
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (c), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (wk), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सोफी डिवाइन (c), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, एमी सैटरथवेट, मैडी ग्रीन, फ्रांसेस मैके, केटी मार्टिन (wk), हेले जेन्सेन, ली ताहुहू, जेस केर, हन्ना रोवे
Latest Cricket News