बेंगलुरु में चौथे और पांचवें दिन सुबह इतने बजे से शुरू होगा मुकाबला, वीकएंड का नोट कीजिए टाइम
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के तीन दिन हो गए हैं, लेकिन अभी दो दिन बाकी हैं, जो काफी रोचक हो सकते हैं। इस बीच शनिवार और रविवार के मैच टाइम को जरूर अभी से जान लीजिए।
IND vs NZ 1st Test Match Time: बेंगलुरु में काफी कुछ नया हो रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन भले ही बारिश के कारण पूरा धुल गया हो, लेकिन इसके बाद जब दूसरे दिन मैच हुआ तो काफी रोचक रहा। हालांकि पहले दिन पूरी तरह से न्यूजीलैंड ने अपना दबदबा बनाकर रखा, लेकिन तीसरे दिन भारत ने वापसी की पूरी कोशिश की। अब मैच में दो दिन का वक्त बचा है। यानी शनिवार और रविवार को भी मैच होगा। इस बीच आपको जानना चाहिए कि वीकएंड पर भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच कितने बजे से शुरू होगा, क्योंकि टाइम में हल्का सा बदलाव किया गया है।
पहले दिन बारिश के कारण नहीं हो पाया था मैच, उसकी भरपाई की हो रही है कोशिश
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले दिन यानी 16 अक्टूबर को सुबह नौ बजे टॉस होना था और साढ़े नौ बजे से मैच शुरू हो जाना था। इसके बाद दूसरे दिन से मैच सीधे साढ़े नौ बजे शुरू होना चाहिए था। पहले दिन एक भी बॉल नहीं डाली गई, इसलिए अब बाकी दिनों के टाइम में बदलाव किया गया है। दरअसल मैच रेफरी और अंपायर की ये कोशिश रहती है कि अगर मैच में बारिश ने खलल डाला है तो बाकी दिनों में अगर मौसम ठीक है तो कुछ ज्यादा देर तक मैच कराकर कुछ ना कुछ भरपाई की जाए। बेंगलुरु में भी ऐसा ही कुछ हुआ है।
शनिवार और रविवार को सुबह जल्दी शुरू होगा मुकाबला
शनिवार को यानी मैच के चौथे दिन अगर बारिश नहीं होती है और मैदान खेलने लायक होता है तो सुबह सवा नौ बजे से मैच शुरू हो जाएगा। यानी नियमित वक्त से करीब 15 मिनट पहले। पहला सेशन जो सुबह सवा नौ बजे से शुरू होगा, वो साढ़े 11 बजे तक चलेगा। 11 बजकर 30 मिनट पर लंच ब्रेक होगा। इसके बाद 12 बजकर 10 मिनट से मैच फिर शुरू होगा। जो दो बजकर 25 मिनट तक चलेगा। यही टी का वक्त होगा। दोपहर बाद 2 बजकर 45 मिनट पर फिर से मैच शुरू होगा, जो शाम को 4 बजकर 45 मिनट तक चलेगा। यानी कुल मिलाकर अगर देखें तो 30 मिनट ज्यादा मैच खेला जाएगा, ताकि अधिक से अधिक ओवर कराकर पहले दिन के नुकसान को कम किया जा सके। हालांकि ये जो वक्त हमने आपको बताया है, वो तभी संभव है, जब बारिश बिल्कुल भी ना हो। अगर बीच में कभी भी बारिश होती है तो फिर से समय में बदलाव किया जाएगा।
मैच में अभी भी हो सकता है उलटफेर, काफी रोचक दौर में पहुंचा
इस बीच मैच काफी रोचक हो चला है, टीम इंडिया भले ही इस वक्त कुछ पीछे नजर आ रही हो, लेकिन जिस तरह से तीसरे दिन भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की है, उससे साफ है कि अभी भी जंग जारी है और मैच में कुछ भी हो सकता है। कुल मिलाकर अगर देखें तो मैच अब काफी रोचक दौर में पहुंच गया है। देखना होगा कि मैच बचे हुए दोनों दिन चलेगा या फिर चौथे ही दिन खत्म हो जाएगा। लेकिन आप टाइम का ध्यान जरूर रखिएगा, ताकि मुकाबला आपसे छूट ना जाए।
यह भी पढ़ें
बेंगलुरु में बना सबसे बड़ा कीर्तिमान, पहली बार भारत में रचा गया इतिहास, आप सोच भी नहीं सकते
विराट कोहली ने छुआ एक और नया मुकाम, ऐसा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज