भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच सुबह के 9 बजकर 30 मिनट पर शरू होगा। वहीं टॉस का समय 9 बजे का है। सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन स्टेडियम पार्क में खेला गया था जो कि ड्रॉ रहा। ऐसे में मुंबई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों की कोशिश जीत दर्ज करने पर होगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली वापसी करेंगे। हालांकि कोहली टीम में वापसी कर रहे हैं लेकिन उनके सामने कई चुनौतियां भी हैं। खास तौर से उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा अपने लय में नहीं है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी चोटिल हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन के संयोजन करना कोहली के सामने एक बहुत बड़ी परेशानी होगी।
वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरना चाहेगी। कानपुर की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जा रही थी जिसके कारण दोनों ही टीमों ने तीन-तीन स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। ऐसे में मुंबई की तेज पिच पर न्यूजीलैंड की टीम में नील वेग्नर की वापसी होती दिख रही है। वहीं भारतीय में खेमें मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है।
हालांकि मुकाबला शुक्रवार की सुबह से शुरू होगा लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं दोनों खेमें की तैयारी कैसी चल रही है-
India vs New Zealand, 2nd Test Match Live Updates
Latest Cricket News
Live updates : India vs New Zealand, 2nd Test Match Live Updates : भारत बनाम न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट
-
December 02, 2021 5:08 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
ऋद्धिमान साहा ने भी किया प्रैक्टिस !
-
December 02, 2021 5:08 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
बारिश के कारण इंडोर प्रैक्टिस करते खिलाड़ी !
-
December 02, 2021 5:07 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
मैच से पहले कोहली का प्रेस कॉन्फ्रेंस !