A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ, 2nd Test Day-1, Stumps: भारत ने पहले दिन बनाए 4 विकेट पर 221 रन; मयंक (120) और साहा (25) लौटे नाबाद

IND vs NZ, 2nd Test Day-1, Stumps: भारत ने पहले दिन बनाए 4 विकेट पर 221 रन; मयंक (120) और साहा (25) लौटे नाबाद

भारत ने दूसरे टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 120 रन और रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद हैं।

<p>India vs New Zealand</p>- India TV Hindi Image Source : AP India vs New Zealand

Highlights

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है
  • मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी हुई है
  • दूसरे टेस्ट मैच से अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा चोट के कारण बाहर हो गए हैं

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहले दिन खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 120 रन और रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद हैं।

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल भारतीय टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफल रहे। एजाज ने शुभमन गिल (44), चतेश्वर पुजारा (0), भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया।

इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इससे पहले सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया था जो कि ड्रॉ पर छूटा था।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। टीम में विराट कोहली की वापसी के अलावा जयंत यादव और मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है। वहीं अजिंक्य राहणे, ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी कोहनी में चोट के कारण दूसरे टेस्ट बाहर हुए हैं। उनकी जगह टॉम लाथम टीम की अगुआई कर रहे हैं। 

दोनों टीमों का प्लेइंल XI-

भारत- मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल।

India vs New Zealand, 2nd Test Day-1 Live score 

 

Latest Cricket News

Live updates : IND vs NZ, Live cricket score 2nd Test Day-1 : भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर

  • 5:37 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दिन का खेल खत्म

    70 ओवर की समाप्ति के साथ ही पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 221 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 120 और रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। कीवी स्पिनर 4 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे।

  • 5:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    साहा और मंयक के बीच 50 रन की पार्टनरशिप

    67वें ओवर से आए 2 रन और इसी के साथ मयंक अग्रवाल और रिद्धिमान साहा के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई है। 

  • 4:52 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत के 200 रन पूरे

    62 ओवर की समाप्ति के साथ ही भारत ने 200 रन के आंकड़े को भी छू लिया है। मयंक 103 और रिद्धिमान साहा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 4:38 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मयंक का शानदार शतक

    59वें ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़ने के साथ ही मयंक अग्रवाल ने 196 गेंदों पर टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ दिया है। मयंक ने करीब 2 साल बाद टेस्ट में शतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने 14 नवंबर 2019 को इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ 243 रनों की पारी खेली थी।

     

  • 4:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    58वें ओवर की तीसरी गेंद को स्वीप के जरिए साहा ने चौके की तरफ भेजा और अपना निजी स्कोर 15 रन कर लिया। वहीं, मयंक अग्रवाल शतक से सिर्फ 4 रन दूर है।

  • 4:17 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    छक्का!

    साहा ने 18वीं गेंद पर छक्के से अपना खाता खोल लिया है। भारत का स्कोर इस छक्के के बाद 54 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन हो गया है।

  • 4:14 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मयंक शतक के करीब

    52 ओवर के खेल तक भारत ने 4 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 89 जबकि रद्धिमान साहा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 3:27 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    50 रनों की साझेदारी !

    मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर के बीच हुई 50 रनों की अर्द्धशतकीय साझेदारी।

  • 3:11 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पूरा किया अपना अर्द्धशतक।

  • 2:25 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारत के 100 रन पूरे !

    भारतीय टीम ने टी ब्रेक से पहले अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने कुल तीन विकेट झटके हैं।

  • 2:12 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, एजाज पटेल ने कप्तान विराट कोहली को एलबीडबल्यू आउटकर न्यूजीलैंड को दिलाई तीसरी सफलता। 

  • 2:08 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    भारतीय टीम के दूसरे विकेट का पतन हो चुका है। स्पिनर एजाज पटेल ने चेतेश्वर पुजारा को आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई है। वहीं अब क्रिज पर कप्तान विराट कोहली नए बल्लेबाज आए हैं।

  • 1:56 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाने के बाद शुभमन गिल 44 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने टीम को पहली सफलता दिलाई है।

  • 1:42 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    25 ओवर का खेल समाप्त !

    भारतीय पारी के 25 ओवरों का खेल समाप्त हो गया है। टीम इंडिया ने इस दौरान बिना कोई विकेट गंवाए 71 रन बना लिए हैं। वहीं टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल क्रिज पर मौजूद है।

  • 1:20 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारत के 50 रन हुए पूरे !

    भारतीय टीम ने पारी के 19वें ओवर में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान टीम ने अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया है। टीम इंडिया के लिए मंयक और शुभमन गिल क्रिज पर मौजूद हैं।

  • 12:43 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    10 ओवर का खेल समाप्त !

    भारतीय पारी के 10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 29 रन बना लिए हैं। वहीं मयंक अग्रवाल 15 और शुभम गिल 14 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं। 

  • 12:22 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    5 ओवर का खेल समाप्त

    5 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन हो गया है. टीम के लिए मयंक अग्रवाल 8 रन और शुभमन गिल 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

  • 12:01 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    खेल शुरू !

    दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल पारी का आगाज कर रहे हैं जबकि टीम साउदी मैच का पहला ओवर डालेंगे.

  • 11:44 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन !

  • 11:41 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टीम में बदलाव !

    दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए हैं। कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है जबकि मोहम्मद सिराज और जयंत यादव को भी मौका दिया गया है। 

  • 11:37 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टॉस !

    भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला।

  • 10:47 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    दोपहर 12 बजे शुरू होगा खेल !

  • 10:37 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टॉस में फिर से हुई देरी !

    मैदान गीला होने के कारण अब 11 बजकर 30 मिनट पर होगा टॉस। 12 बजे शुरू होगा मुकाबला।

  • 10:31 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    केन विलियमसन हुए मैच से बाहर !

    एल्बो इंजरी के कारण केन विलियमसन दूसरे टेस्ट हुए बाहर, टॉम लाथम करेंगे न्यूजीलैंड की कप्तानी।

  • 9:36 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चोट अपडेट !

    चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा हुए बाहर।

  • 9:34 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टॉस अपडेट !

    मैदान गीला होने के कारण 9 बजकर 30 मिनट पर भी नहीं हो सका टॉस।

  • 8:54 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    बारिश के कारण टॉस में हुई देरी !