A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs Leicestershire Practice Match: भरत का अर्धशतक, रोहित से लेकर विराट तक फेल, पहले दिन भारत का स्कोर 246/8

India vs Leicestershire Practice Match: भरत का अर्धशतक, रोहित से लेकर विराट तक फेल, पहले दिन भारत का स्कोर 246/8

टीम इंडिया ने अभ्यास मैच के पहले दिन आठ विकेट खोकर 246 रन बनाए। कोना भरत ने लगाया अर्धशतक।

India vs Leicestershire Practice Match, IND vs LCS, Indian Cricket Team, KS Bharat- India TV Hindi Image Source : TWITTER@LEICSCCC India vs Leicestershire Practice Match

Highlights

  • पहले दिन बारिश की वजह से 60.2 ओवर ही खेल हुआ
  • भारत ने बनाया 246/8 का स्कोर
  • कोना भरत 70 रन बनाकर नाबाद रहे

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में अभ्यास मैच के साथ ही अपने दौरे की शुरुआत कर दी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आज यानी गुरुवार से लीसेस्टरशर के खिलाफ चार दिन का प्रैक्टिस मैच खेलना शुरू किया है। बारिश और खराब मौसम के कारण पहले दिन 60.2 ओवर का ही खेल हो पाया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन यह उसके पक्ष में नहीं रहा। टीम इंडिया का शीर्षक्रम पूरी तरह से फेल रहा। भारत की आधी टीम 100 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गई थी। कोना भरत को छोड़कर टीम का कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। भरत की 70 रन की नाबाद पारी की मदद से भारत ने पहले दिन 246/8 का स्कोर किया। भारत की तरफ से भरत (70*) और मोहम्मद शमी (18*) रन बनाकर नाबाद हैं। 

भारत का शीर्षक्रम फेल

भारतीय पारी की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (25) और विराट कोहली (33) ने एक बार फिर निराश किया। ये दोनों स्टार बल्लेबाज क्रीज पर टिकने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। रोहित और शुभमन गिल (28 गेंद में 21 रन) ने पारी का आगाज किया। गिल अच्छी लय में दिखे लेकिन डेविस ने उन्हें विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर लीसेस्टरशर को 10वें ओवर में 35 रन के स्कोर पर पहली सफलता दिलाई। गिल ने अपनी पारी में चार चौके मारे। वॉकर ने इसके बाद अपना जलवा दिखाया। इस तेज गेंदबाज ने रोहित और हनुमा विहारी (03) को अपने लगातार ओवरों में पवेलियन भेजा। कृष्णा ने श्रेयस अय्यर को खाता खोले बिना पंत के हाथों कैच करा कर भारत का स्कोर 21वें ओवर में चार विकेट पर 55 रन किया। चोट के कारण आईपीएल के अंतिम चरण से बाहर रहे आलराउंडर रविंद्र जडेजा (13) वॉकर का तीसरा शिकार बने। 

कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम, भरत ने लगाया अर्धशतक

कोहली और भरत ने इसके बाद छठे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करके पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वॉकर ने पूर्व भारतीय कप्तान को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को छठा झटका दिया। कोहली ने 69 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा। वॉकर ने शार्दुल ठाकुर (06) को एलबीडब्ल्यू करने के साथ अपना पांचवां विकेट हासिल किया जिससे भारत का स्कोर सात विकेट पर 148 रन हो गया। 

उमेश और शमी की अहम पारी

भरत ने इसके बाद उमेश यादव (23) के साथ आठवें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। भरत ने 93 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। डेविस ने उमेश को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। उमेश ने 32 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे। भरत और शमी ने इसके बाद भारत को स्टंप तक और झटके नहीं लगने दिए। शमी ने इस बीच डेविस की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका भी मारा। लीसेस्टरशर के 21 साल के युवा तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और 24 रन देकर पांच विकेट चटकाए। 

लीसेस्टरशर से खेल रहे भारत के चार खिलाड़ी 

सभी खिलाड़ियों को अभ्यास का मौका देने के लिए भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लीसेस्टरशर की ओर से खेल रहे हैं। 

Latest Cricket News