एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी (एसीटी) पुरुष हॉकी की गत विजेता और ओलंपिच ब्रॉन्ज मैडलिस्ट टीम इंडिया को मंगलवार को दूसरे सेमीफाइनल में जापान ने 5-3 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। मैच से पहले टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी क्योंकि हेड टू हेड में जापान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ काफी खराब था और टीम इंडिया ने राउंड रोबिन मैच में जापान को 6-0 से धूल चटाई थी। मगर सभी आंकड़ों को बदलते हुए जापान ने यह जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टेस्ट सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह की तारीफ में बांधे पुल
मंगलवार को जापान की टीम बिलकुल बदली हुई नजर आई और उसने शुरुआत से ही मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम की रक्षा पंक्ति को भेदना शुरू कर दिया। जापान को शोता यमादा ने पहले ही मिनट में पेनल्टी पर गोल दागकर बढ़त दिलाई जबकि रेइकी फुजिशिमा (दूसरे मिनट), योशिकी किरिशिता (14वें मिनट), कोसेई कवाबे (35वें मिनट) और रयोमा ओका (41वें मिनट) ने भी गोल दागे।
भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह (17वें मिनट), उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह (43वें मिनट) और हार्दिक सिंह (58वें मिनट) ने गोल किए। भारत और जापान की टीम इससे पहले 18 बार आमने सामने थी जिसमें से भारत ने 16 मैचों में जीत दर्ज की जबकि उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला ड्रॉ रहा।
डेविड लॉयड ने की क्रिकेट कमेंट्री से संन्यास की घोषणा
जापान खिताबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा जबकि बुधवार को कांस्य पदक के प्ले आफ में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। दक्षिण कोरिया ने एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 6-5 से हराया। भारत राउंड रोबिन चरण में अजेय रहता हुआ शीर्ष पर रहा था।
(With PTI Inputs)
Latest Cricket News