A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया पहुंची हैदराबाद, इन खिलाड़ियों ने की तैयारी

टीम इंडिया पहुंची हैदराबाद, इन खिलाड़ियों ने की तैयारी

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम हैदराबाद पहुंच चुकी है। इस बीच विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भी जाना है।

Rohit Sharma and Rahul Dravid- India TV Hindi Image Source : GETTY टीम इंडिया पहुंची हैदराबाद, इन खिलाड़ियों ने की तैयारी

India vs England Test : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होना है। पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। इंग्लैंड टीम भारत पहुंच चुकी है और उनकी भी तैयारी जारी है। इस बीच भारतीय टीम के भी कुछ खिलाड़ी हैदराबाद में पहुंचकर तैयारी कर रहे हैं। हालांकि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है, इसलिए कुछ खिलाड़ी वहां भी जा रहे हैं, लेकिन जल्द ही लौटकर फिर से तैयारी शुरू कर देंगे। 

विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तैयारी 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पहले दो टेस्ट के लिए चुनी गई टीम के खिलाड़ी शनिवार को ही हैदराबाद पहुंच चुके हैं। बताया जाता है कि विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने नेट सेशन में भी हिस्सा लिया। पता चला है कि इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ तो नहीं थे, लेकिन वे बीकेसी ग्राउंड यानी बांद्रा कुर्ला काॅम्प्लेक्स पहुंचे और वहां कुछ देर के लिए बल्लेबजी का अभ्यास किया। रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा जैसे कुछ खिलाड़ियों को 22 जनवरी को अयोध्या जाना है, इसलिए वे दिन में अभ्यास नहीं कर पाएंगे। लेकिन शाम तक उनके वापस लौटने की संभावना है। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी टेस्ट सीरीज 

भारत और इंग्लैंड के बीच जो 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होगी। इसलिए ये आपने आप में और भी ज्यादा खास हो जाती है। टीम इंडिया बीच में डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर जीत के बाद अब कंगारू टीम नंबर एक पर पहुंच गई है और टीम इंडिया नंबर दो पर हैं। इस बीच इंग्लैंड की हालत तो और भी ज्यादा खराब है। टीम इस वक्त विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में आठवें नंबर पर है। 25 जनवरी से जहां एक और भारत और इंग्लैंड पहले टेस्ट के लिए आमने सामने होंगे, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला भी इसी दिन खेला जाएगा।

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

IPL 2024 को लेकर बड़ा अपडेट, ये तारीख आई सामने

टेस्ट सीरीज खेलने भारत पहुंची इंग्लैंड की टीम, पाकिस्तान ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

Latest Cricket News