टीम इंडिया के ऐलान से पहले जान लें IND vs ENG T20I सीरीज के सभी मैचों की टाइमिंग
भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए अभी तक भारत की ओर से टीम का ऐलान नहीं किया गया है।
IND vs ENG T20I Series: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे का समापन करने के बाद नए साल पर अपने घर में पहली सीरीज खेलने जा रही है। टीम इंडिया घर में नए साल का आगाज इंग्लैंड की टीम की मेजबानी से करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए ये अहम सीरीज होगी। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया सबसे पहले T20 सीरीज खेलेगी, जिसमें कुल 5 मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातक मुकाबले भारतीय समयानुसार तड़के सुबह खेले थे लेकिन अब घर शाम को इंग्लैंड का सामना करेगी। आइए जानते हैं कि कब, कहां और किस समय खेले जाएंगे भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज के सभी मुकाबले...
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल (5 T20I)
- भारत बनाम इंग्लैंड, पहला T20I: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
- भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा T20I: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम)
- भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा T20I: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
- भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा T20I: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
- भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां T20I: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)
कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले
भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज का आगाज22 जनवरी से कोलकाता में होगा। इसके बाद चेन्नई में मुकाबला खेला जाएगी। तीसरा मैच राजकोट और चौथा मुकाबला पुणे में होना है। सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। T20I सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसाप शाम सात बजे से खेले जाएंगे। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे टॉस होगा। इस T20I सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।
T20I सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत के खिलाफ T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, रेहान अहमद, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोस बटलर, जेमी स्मिथ, फिलिप साल्ट, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद
भारतीय स्क्वाड: टीम इंडिया की ओर से अभी तक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि जल्द ही टीम का ऐलान होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिग्गज के खेलने पर सस्पेंस, 2 दिन में हो जाएगा किस्मत का फैसला
BGT जीतते ही बदल गया ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, पैट कमिंस नहीं बल्कि इस दिग्गज को मिली टीम की कमान