A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का ये रहा पूरा शेड्यूल, जल्द होगा टीम का ऐलान

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का ये रहा पूरा शेड्यूल, जल्द होगा टीम का ऐलान

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले 5 टी20 मैच खेलेगी और इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया फरवरी में ही दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैचों में​ हिस्सा लेती हुई नजर आएगी।

suryakumar yadav sanju samson- India TV Hindi Image Source : PTI भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज

India vs England Series: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में अभी एक टेस्ट मैच और खेलेगी, उसके बाद घर वापस आ जाएगी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में होगा। इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। पहले 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इसके बाद होगी वनडे सीरीज। वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी अहम होगी, जो अगले साल फरवरी में होनी है। चलिए जरा एक नजर डालते हैं, भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज के शेड्यूल पर। 

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज 22 जनवरी से होगी शुरू 

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता में होगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में होना है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। चौथा मुकाबला इसी सीरीज का पुणे में होना है, जो 31 जनवरी को होगा है। वहीं आखिरी और पांचवां मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में होगा। इसके साथ ही टी20 सीरीज खत्म हो जाएगी। 

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी से 

इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में तय किया गया है। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को कटक में होगा। वहीं बात अगर आखिरी मुकाबले की करें तो ये मैच 12 फरवरी को होगा। इसके बाद टीम इंडिया सीधे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेगी। जहां भारत को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलना है, जो मैच दुबई में खेला जाएगा। 

कितने बजे से शुरू होंगे भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के मैच 

इस बीच अगर मैच के टाइमिंग की बात करें तो सारे टी20 मुकाबले शाम को सात बजे से होंगे। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे टॉस होगा। वहीं बात अगर वनडे मैचों की करें तो भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के एक दिवसीय मुकाबले दोपहर करीब डेढ़ बजे से शुरू होंगे। यानी करीब एक बजे टॉस होगा। यानी आने वाले महीनों में लगातार क्रिकेट है और टीम इंडिया काफी ज्यादा व्यस्त नजर आएगी। 

यह भी पढ़ें 

रोहित शर्मा ने तोड़ दिया एमएस धोनी और सौरव गांगुली का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, अगला मैच भी हारे तो डिब्बा गोल

WTC Final: भारत अब कैसे करेगा फाइनल में एंट्री, इस टीम के हाथ में है किस्मत

Latest Cricket News