A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ कैसा हो सकता है भारत का स्क्वाड, कौन बनेगा टीम का कप्तान

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ कैसा हो सकता है भारत का स्क्वाड, कौन बनेगा टीम का कप्तान

IND vs ENG: भारतीय टीम जल्द ही इंग्लैंड से टी20 सीरीज खेलेगी। इसके लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अब वक्त है कि समझा जाए कि इस टीम में कौन कौन से खिलाड़ी अपनी जगह बना सकते हैं।

suryakumar yadav hardik pandya- India TV Hindi Image Source : GETTY इंग्लैंड के खिलाफ कैसा हो सकता है भारत का स्क्वाड,

India vs England Series: टीम इंडिया अब साल 2025 के लिए खुद को तैयार कर रही है। वैसे तो साल का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी आखिरी टेस्ट से होगा, लेकिन असली रोमांच तो तब आएगा, जब भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने होंगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 सीरीज होगी और इसके बाद वनडे मैच भी खेले जाएंगे। वनडे मुकाबले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए काफी अहम होंगे। वैसे तो टी20 सीरीज जनवरी के आखिर में खेली जाएगी, लेकिन माना जा रहा है कि उसके लिए टीम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। अब सवाल ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा हो सकता है। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के प्लेयर्स को दिया जा सकता है आराम 

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में जहां तक टी20 सीरीज की बात है तो माना जा रहा है कि इस सीरीज में ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं खेलेगा, जो ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गया है। यानी टेस्ट टीम भारत वापस आने के बाद लंबा ब्रेक लेगी और आराम करेगी। जिन प्लेयर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था, उन्हें एक बार फिर से मौका दिया जाएगा। टीम की कमान एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव के ही हाथ में रहेगी। इस बात की भी पूरी संभावना है। वहीं टीम में अगर बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो संजू सैमसन, रुतुराज गायकवाड के होने की पूरी संभावना है। इसके अलावा टीम में अभिषेक शर्मा भी हो सकते हैं। हालांकि वे बहुत अच्छा खेल तो नहीं दिखा रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कुछ और मौके दिए जा सकते हैं। इससे टीम के पास ओपनिंग के लिए कई सारे विकल्प मौजूद रहेंगे। 

इन प्लेयर्स को दिया जा सकता है मौका 

इसके अलावा अगर बाकी प्लेयर्स की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा के रूप में बल्लेबाजों की एक लंबी चौड़ी फौज रहेगी। वहीं अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो उसमें अर्शदीप सिंह, आवेश खान, ​रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल और विजय कुमार हो सकते हैं। वहीं अगर मयंक यादव फिट होते हैं तो वे भी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं। मयंक यादव ने भारत के लिए डेब्यू तो किया है, लेकिन वे चोट के कारण भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पा रहे हैं। उनका फिट होकर भारतीय टीम के लिए खेलना काफी जरूरी हो जाता है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को है और उससे पहले ही टीम घोषित कर दी जाएगी। देखना होगा कि जब भी टीम का ऐलान होगा तो उसमें कौन कौन से प्लेयर्स को मौका दिया जाता है। 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल, विजयकुमार, मयंक यादव

यह भी पढ़ें 

Team India Schedule 2025: कब, किस टीम के साथ मैच खेलेगी टीम इंडिया? नए साल में जान लीजिए पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: मेलबर्न में हार से अश्विन का हुआ बड़ा नुकसान, टूट गया महाकीर्तिमान, पता भी नहीं चला

Latest Cricket News