IND vs ENG: भारत दौरे से पहले बुरी फंसी अंग्रेज टीम, इस खिलाड़ी को नहीं मिला वीजा
IND vs ENG: भारत दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तैयारियों को झटका लगा है। टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक साकिब महमूद को अभी तक वीजा नहीं मिल पाया है।
India vs England Saqib Mahmood: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होना है। इसके लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। अब टीम भारत आने की तैयारी में है, लेकिन इससे पहले टीम का एक खिलाड़ी बुरा फंस गया है। पता चला है कि उसे अभी तक वीजा नहीं मिला है, इससे उस खिलाड़ी के आने को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। हम बात रहे हैं इंग्लैंड के बड़े खिलाड़ियों में शुमार साकिब महमूद की।
इंग्लैंड की टीम अबु धाबी में लगाएगी अपना ट्रेनिंग कैंप
इंग्लैंड की टीम जब भी भारत के दौरे पर आती है तो इससे पहले अबू धाबी में एक कैंप लगाती है। इस बार भी टीम कुछ ऐसा ही कर रही है। क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि अब साकिब अबु धाबी में होने वाले ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा शायद नहीं बन पाएंगे। हालांकि इस बीच ईसीबी यानी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उम्मीद जताई है कि सीरीज से पहले यानी 22 जनवरी से पहले साकिब को वीजा मिल जाएगा और वे भारत पहुंच जाएंगे।
पाकिस्तानी मूल का होना बन रहा वीजा ना मिलने का सबब
दरअसल माना जा रहा है कि साकिब महमूद को वीजा मिलने में देरी का कारण पाकिस्तानी मूल का होना है। इससे पहले भी पाकिस्तानी मूल के अंग्रेज खिलाड़ियों के साथ इस तरह की दिक्कत आती रही है। पिछले ही साल जब इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के लिए भारत आई थी, तब दूसरे खिलाड़ी शोएब बशीर को भी देरी से वीजा मिल पाया था। यही वजह रही कि वे भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेल ही नहीं पाए। हालांकि भारत आने के बाद वे टेस्ट खेलते हुए दिखाई दिए थे।
आदिल रशीद और रेहान अहमद का मामला साफ
ईसीबी ने वैसे तो इस पूरे मामले पर कोई भी कमेंट नहीं किया है, लेकिन फिर भी बोर्ड को उम्मीद है कि भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट शुरू होने से पहले साकिब भारत पहुंच जाएंगे। इंग्लैंड की ओर से इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें दो और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं, जिसमें आदिल रशीद और रेहान अहमद भी हैं, हालांकि उन्हें वीजा मिल चुका है और वे टीम के साथ ही भारत आएंगे।
अब तक ऐसा रहा है साकिब का क्रिकेट करियर
करीब 27 साल के साकिब महमूद ना केवल टी20 सीरीज की टीम में शामिल हैं, उन्हें वनडे टीम में भी मौका दिया गया है। वे टीम के लिए पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी के भी मैच खेलेंगे। उनके अब तक करियर की बात की जाए तो साकिब ने अब तक 29 मुकाबले खेले हैं। इंग्लैंड के लिए 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके साकिब ने अब तक 18 विकेट ही इस फॉर्मेट में लिए हैं। वहीं नौ वनडे खेलकर वे अब तक 14 विकेट चटका चुके हैं। अब इंग्लैंड की टीम इस बात का इंतजार कर रही है कि जल्द से जल्द साकिब को वीजा मिले, ताकि उनके भारत आने का रास्ता साफ हो।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: कैसी होगी टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलवेन, इस नंबर को लेकर सबसे ज्यादा सस्पेंस
Champions Trophy 2025: अपने ही जाल में फंसेगा पाकिस्तान, टीम इंडिया को मिलेगा इस बात का फायदा