धर्मशाला में चलता है इस खिलाड़ी का जादू, गेंद और बल्ले से किया है ये कारनामा
धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड पर इससे पहले केवल एक ही टेस्ट खेला गया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को साल 2017 में 8 विकेट से हराया था और रवींद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
India vs England 5th Test Match : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अब आखिरी मुकाबले की बारी है। सीरीज का पांचवां मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले 4 में से 3 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से आखिरी मैच भी काफी अहम होने जा रहा है। इस बीच वैसे तो धर्मशाला में ज्यादा टेस्ट नहीं हुए हैं, लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी का जादू यहां पर सिर चढ़कर बोलता है। हम बात रहे हैं रवींद्र जडेजा की, जो इससे पहले खेले गए मैच में यहां पर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं।
धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा बने थे प्लेयर ऑफ द मैच
धर्मशाला में इससे पहले एक ही टेस्ट खेला गया है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां मार्च 2017 में टेस्ट खेला गया था। इस मैच को भारत ने 8 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार रवींद्र जडेजा ने अपने नाम किया था। मैच की पहली पारी में जडेजा ने 15 ओवर में 57 रन देकर एक विकेट झटका था, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 18 ओवर में 24 रन देकर तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया था। बात अगर उनकी बल्लेबाजी की करें तो मैच की पहली पारी में जडेजा ने 95 बॉल पर 63 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई। शानदार प्रदर्शन की बदौलत वे प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया नंबर वन
भारतीय टीम इस आखिरी मुकाबले को भी हल्के में कतई नहीं लेगी। जिस टीम का ऐलान किया गया है, उससे तो साफ यही नजर आता है। इस बीच भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में फिर से नंबर एक की कुर्सी पर जा बैठी है। न्यूजीलैंड की हार और ऑस्ट्रेलिया की जीत से उसे सीधा सीधा फायदा मिला है। भारतीय टीम का पीसीटी इस वक्त 64.58 का है और न्यूजीलैंड का घटकर 60 रह गया है। वहीं बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसका पीसीटी 59.09 का हो गया है। यानी टॉप 3 की टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। ऐसे में एक जीत और एक हार प्वाइंट्स टेबल में काफी ज्यादा असर छोड़ेंगे। भारतीय टीम अगर अगला मैच भी जीत जाती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच में से किसी के भी विजेता बनने से उसकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस बीच इंतजार 7 मार्च का कीजिए, जिस दिन ये धर्मशाला में आखिरी टेस्ट शुरू हो जाएगा।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
IPL 2024 में CSK को मिलेगा नया सलामी बल्लेबाज, टी20 क्रिकेट में मचाया है तहलका
एडेन मार्कराम की जगह इस प्लेयर के हाथ में हैदराबाद की कमान, IPL 2024 से पहले मिली बड़ी जिम्मेदारी