बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कैसी हो सकती है टीम इंडिया, इन प्लेयर्स को मौका संभव
भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए जल्द ही स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।
India vs Bangladesh T20 Series: भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तो टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लेकिन इसके बाद टी20 सीरीज भी होनी है। तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होगा। ग्वालियर में काफी लंबे अर्से बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला होने जा रहा है। इस बीच अभी तक बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही घोषणा हो सकती है। चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा हो सकता है।
टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव संभालेंगे टीम की कमान
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। वे अब अपनी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और मैदान में उतरने के लिए भी तैयार हैं। बात अगर सलामी बल्लेबाज की करें तो रुतुराज गायकवाड ईरानी ट्रॉफी में शेष भारत की कप्तानी कर रहे हैं। जो एक से पांच अक्टूबर तक चलेगा। यानी वे छह तारीख को होने वाला पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। वहीं पता चला है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। लेकिन चुंकि रुतुराज गायकवाड नहीं होंगे, इसलिए हो सकता है कि पहले मैच के लिए शुभमन और यशस्वी में से किसी एक को टीम में शामिल कर लिया जाए, इसके बाद वे रेस्ट पर चले जाएं।
अभिषेक शर्मा निभाएंगे सलामी बल्लेबाजी की भूमिका
यानी अगर दूसरे और तीसरे मैच की बात करें तो अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड भारत के लिए सलामी जोड़ी के तौर पर दिखाई दें। इनके अलावा संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या भी टीम का हिस्सा होंंगे। अभी तक इस बात की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है कि ईशान किशन की वापसी होगी। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में एक शतक लगाया है, लेकिन इसके बाद उनके बल्ले से कतई रन नहीं आए। ऐसे में उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है।
शिवम दुबे, रिंकू सिंह और रियान पराग भी होंगे टीम का हिस्सा
टीम में शिवम दुबे, रिंकू सिंह और रियान पराग भी हो सकते हैं। ये सभी उभरते हुए खिलाड़ी हैं और आने वाले वक्त में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। संजू सैमसन के बाद दूसरे विकेट कीपर के तौर पर जितेश शर्मा का सेलेक्शन किया जा सकता है। वॉशिंगटन सुंदर आलराउंडर के तौर पर टीम में नजर आ सकते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान रवि बिश्नोई संभालते हुए दिखाई देंगे। तेज गेंदबाज के तौर पर जाहिर है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिया जाएगा। ऐसे में ये जिम्मेदारी हर्षित राणा, तुषार देशपांडे और अर्शदीप सिंह के हाथ में होने की संभावना है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले ही महीने होनी है तीन मैचों की टेस्ट सीरीज
दरअसल कुछ प्लेयर्स को इसलिए भी आराम दिया जाना जरूरी है, क्योंकि अगले ही महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ये सीरीज अहम होगी, क्योंकि ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। वहां एक भी चूक भारी पड़ सकती है। इसलिए सभी बड़े और चैंपियन खिलाड़ी टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे। बड़ी बात ये भी है आने वाले कुछ वक्त तक टी20 का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं होना है। इसलिए कोई तैयारी जैसी बात भी नहीं है। माना जा रहा है कि जल्द ही बीसीसीआई की ओर से इस बात का ऐलान कर दिया जाएगा कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया क्या होगी।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, आवेश खान, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें
इस क्रिकेटर ने ठोक दिए 498 रन, रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम, जड़े 86 चौके और 7 छक्के
विराट कोहली की प्रैक्टिस में भी खुली पोल, बुमराह ने मारे ताने; ऐसे कैसे बनेंगे रन?