भारत बनाम बांग्लादेश: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच इस रिकॉर्ड के लिए कांटे का मुकाबला
भारत और बांग्लादेश के बीच जब दूसरा वन डे मैच होगा तो सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होने वाली हैं।
India Vs Bangladesh 2nd ODI Match : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया जीतते जीतते हार गई। अब भारतीय टीम सीरीज में पीछे हो गई है। हालांकि अभी दो मैच बाकी हैं और भारतीय टीम कोशिश करेगी कि दूसरा मैच जीतकर सीरीज बराबर की जाए और आखिरी मैच भी अगर टीम इंडिया जीत लेती है तो फिर सीरीज पर कब्जा करने का भी मौका होगा। इस बीच बांग्लादेश के खिलाफ भले पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला बहुत ज्यादा रन नहीं बना पाया हो, लेकिन इन दोनों के आंकड़े बांग्लादेश के खिलाफ अच्छे हैं। अब जब ये दोनों खिलाड़ी सीरीज के दूसरे मैच में खेलने के लिए उतरेंगे तो इन दोनों के बीच ही एक रिकॉर्ड के लिए जंग होती हुई नजर आएगी। चलिए आपको बताते हैं कि वो रिकॉर्ड है कौन सा।
बांग्लादेश के खिलाफ वन डे में विराट कोहली के नाम हैं सबसे ज्यादा रन
दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ वन डे इंटरनेशनल में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान विराट कोहली के नाम पर है। उन्होेंने अब तक 689 रन बनाए हैं, लेकिन रोहित शर्मा भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने वन डे में 687 रन बनाए हैं, यानी विराट कोहली से महज दो रन कम। अब जब ये दोनों अगले मैच में खेलने के लिए उतरेंगे तो देखना होगा कि कौन सा खिलाड़ी बाजी मारता है। ये तो हुई रनों की बात, लेकिन इनके बाकी आंकड़े देखेंगे तो उसमें भी काफी समानता नजर आती है। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 13 वन डे पारियां खेली हैं, वहीं रोहित शर्मा ने 14 पारियां खेली हैं। विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 136 रन है, वहीं रोहित का सर्वाधिक स्कोर 137 रन है। विराट कोहली का औसत 68.90 है और रोहित का औसत 57.25 है। विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 98.42 का है तो रोहित का 93.08 का है। दोनों ने तीन तीन शतक बांग्लादेश के खिलाफ वन डे इंटरनेशनल में लगाए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में नहीं चला रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला
सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रनों की पारी खेली थी। इसके लिए उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया था। इसमें चार चौके और एक छक्का लगाया था। वहीं विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने 15 गेदों पर नौ रन बनाए थे। कोहली अपनी पारी में एक ही चौका लगाया था। दोनों बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली, लेकिन उसके बाद वे उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। अब देखना होगा कि भारतीय टीम दूसरे मैच में कैसे बाउंस बैक् करती है और ये दोनों बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं। मैच के साथ साथ इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों पर भी नजर रहने वाली है।