भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के मैच फ्री में कैसे देखें लाइव, किस चैनल और एप पर होगा सीधा प्रसारण
भारत दौरे पर आई बांग्लादेश टीम का टीम इंडिया से पहले दो टेस्ट मैचों में मुकाबला होगा। इसके बाद तीन टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले जाने हैं।
india vs bangladesh Live Deatils: भारत और बांग्लादेश के बीच अब रोमांच शुरू होने वाला है। सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से है, जो चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबल कानपुर में होना है। इतना ही नहीं, इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। इस बीच अब सीरीज करीब है, ऐसे में आपको जानना चाहिए कि इस सीरीज के मैच आप अपने टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाएंगे दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले
भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के तहत पहले दो टेस्ट होंगे, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे, वहीं इसके बाद तीन टी20 मुकाबले भी होने हैं। टेस्ट सीरीज में जहां एक ओर रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा दिखाई देगा, वहीं टी20 सीरीज में ज्यादातर नए और युवा खिलाड़ी नजर आएंगे। हालांकि दूसरे टेस्ट और पूरी टी20 सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान बीसीसीआई की ओर से नहीं किया गया है, जिसके जल्द होने की उम्मीद है।
स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं मैच
इस बीच जहां तक सीरीज के मैच लाइव देखने की बात है तो सभी मैच आप स्पोर्ट्स 18 के माध्यम से टीवी पर देख सकते हैं। वहीं अगर आप मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए जियो सिनेमा है। अगर आपके घर में स्मार्ट टीवी पर है तो वहां भी आप जियो सिनेमा एप्प पर मैच देख सकते हैं। खास बात ये है कि इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं देना होगा, यानी फ्री में आप मैचों का आनंद ले सकते हैं।
डब्ल्यूटीसी में भारत के पास और आगे जाने का मौका
टेस्ट सीरीज के मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होंगे। जहां भारतीय टीम पहले से ही नंबर वन की कुर्सी पर काबिज है। बांग्लादेश से सीरीज जीतने के बाद उसे और भी ज्यादा अंक मिलेंगे, जिससे भारत के फाइनल में जाने की संभावनाएं और बलबती होंगी। वहीं बात अगर टी20 सीरीज की करें तो युवा खिलाड़ियों के सहारे अभी से टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी की जा रही है, ताकि जो खिलाड़ी अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं, वो अपनी प्रतिभा दिखा सकें।
यह भी पढ़ें
साउथ अफ्रीका की बराबरी के लिए तैयार टीम इंडिया, बांग्लादेश को हराते ही नया कीर्तिमान
IND vs BAN: अब चेन्नई पहुंचा टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी, क्या प्लेइंग इलेवन में मिलेगी एंट्री