IND vs AUS Boxing Day Test: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311 रन
IND vs AUS Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने पर उन्होंने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे।
IND vs AUS Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रनों का स्कोर बना लिया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सैम कोंस्टास ने 60, उस्मान ख्वाज ने 57 जबकि मार्नश लाबुशेन ने 72 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दिन का खेल खत्म होने पर स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे जिनका साथ पैट कमिंस दे रहे जो 8 रन बनाकर बनाकर नाबाद थे। भारत की तरफ से पहले दिन के खेल में जसप्रीत बुमराह ने 3 जबकि अकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही मेलबर्न टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने 2 बदलाव का ऐलान किया था, इसमें सैम कोंस्टास जहां इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया तो वहीं सैम बोलैंड की वापसी हुई। वहीं भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक बदलाव देखने को मिला जिसमें शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया।
यहां पर देखिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच का पहले दिन का स्कोर
Live updates : IND vs AUS Boxing Day Test Live Score Day 1
- December 26, 2024 12:40 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल हुआ खत्म
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रनों का स्कोर बना लिया था। स्टीव स्मिथ 68 जबकि पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे थे। टीम इंडिया की तरफ से अब तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए हैं।
- December 26, 2024 12:19 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका
बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना छठा विकेट एलेक्स कैरी के रूप में 299 के स्कोर पर गंवाया है, जो अकाश दीप की गेंद पर 31 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।
- December 26, 2024 11:51 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया ने 76 ओवर्स में बनाए 280 रन
भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 76 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 280 रन बना लिए हैं, जिसमें स्टीव स्मिथ 63 और एलेक्स कैरी 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- December 26, 2024 11:19 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया अपना 5वां विकेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 246 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट मिचेल मार्श के रूप में गंवाया है, जो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पंत को कैच थमाकर 4 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अब स्मिथ का साथ देने मैदान पर एलेक्स कैरी बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
- December 26, 2024 11:07 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ट्रेविस हेड को बुमराह ने किया बोल्ड
जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाते हुए ट्रेविस हेड को शून्य के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विकेट 240 के स्कोर पर गंवाया है।
- December 26, 2024 11:00 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
मार्नश लाबुशेन बने वॉशिंगटन सुंदर का शिकार
बॉक्सिंग -डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 237 के स्कोर पर तीसरा झटका मार्नश लाबुशेन के रूप में लगा है जो 72 के स्कोर पर सुंदर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए। अब स्मिथ का साथ देने ट्रेविस हेड मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
- December 26, 2024 10:56 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया ने 65 ओवर्स में बनाए 237 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 65 ओवर्स का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं, जिसमें मार्नश लाबुशेन 72 और स्टीव स्मिथ 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- December 26, 2024 10:26 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया ने पार किया 200 रनों का आंकड़ा
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 59 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 217 रनों का स्कोर बना लिया है, जिसमें स्मिथ 30 तो लाबुशेन 64 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैंं।
- December 26, 2024 10:13 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
मार्नश लाबुशेन ने पूरी की फिफ्टी
बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नश लाबुशेन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कंगारू टीम ने 56 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं, जिसमें स्मिथ 19 तो लाबुशेन 56 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- December 26, 2024 9:45 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
दूसरे सेशन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 176 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में अपनी पहली पारी में दूसरे सेशन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए थे। मार्नश लाबुशेन 44 और स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- December 26, 2024 9:13 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
उस्मान ख्वाजा को बुमराह ने दिखाया पवेलियन का रास्ता
ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 154 के स्कोर पर दूसरा झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा है, जो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए। ख्वाजा 121 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। अब लाबुशेन का साथ देने मैदान पर स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
- December 26, 2024 9:10 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर्स में बनाए 154 रन
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 44 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 154 रन बना लिए हैं।
- December 26, 2024 8:35 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया ने 36 ओवर्स में बनाए 136 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में 36 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं, जिसमें उस्मान ख्वाजा अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 50 जबकि मार्नश लाबुशेन 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- December 26, 2024 8:07 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवर्स में बनाए 118 रन
बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 31 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं, जिसमें मार्नश लाबुशेन 13 तो उस्मान ख्वाजा 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- December 26, 2024 7:48 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 26 ओवर्स में 112 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में अपनी पहली पारी में 26 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 38 और मार्नश लाबुशेन 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- December 26, 2024 7:05 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में बनाए 112 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल पहले सेशन का खेल खत्म होने पर एक विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा 38 और मार्नश लाबुशेन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं इससे पहले सैम कोंस्टास ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिनको रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजने का काम किया।
- December 26, 2024 6:40 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
रवींद्र जडेजा ने सैम कोंस्टास को भेजा पवेलियन
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 89 के स्कोर पर पहला झटका सैम कोंस्टास के रूप में लगा है जो रवींद्र जडेजा की गेंद पर 60 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। अब उस्मान ख्वाजा का साथ देने मैदान पर मार्नश लाबुशेन बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
- December 26, 2024 6:21 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर्स में 78 रन
बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 15 ओवर्स का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के 78 रन बना लिए थे। सैम कोंस्टास 55 और उस्मान ख्वाजा 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- December 26, 2024 6:09 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
डेब्यू मैच में सैम कोंस्टास ने जड़ा अर्धशतक
बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम से डेब्यू कर रहे 19 साल के खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कोंस्टास ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के दौरान 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
- December 26, 2024 5:56 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
कोंस्टास और ख्वाजा के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 ओवर्स का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के 62 रन बना लिए हैं, जिसमें सैम कोंस्टास 43 और उस्मान ख्वाजा 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- December 26, 2024 5:42 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर्स में 32 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 8 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 32 रन बना लिए हैं। सैम कोंस्टास 20 और उस्मान ख्वाजा 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- December 26, 2024 5:28 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर्स में बनाए 12 रन
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में 6 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं, जिसमें सैम कोंस्टास 5 और उस्मान ख्वाजा 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- December 26, 2024 5:16 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर्स में 2 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न टेस्ट में अपनी पहली पारी में 3 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए हैं, जिसमें सैम कोंस्टास 2 रन बना चुके हैं तो वहीं उस्मान ख्वाजा ने अब तक खाता नहीं खोला है।
- December 26, 2024 5:05 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी हुई शुरू
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, जिसमें उनकी तरफ से पारी की शुरुआत करने उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी है।
- December 26, 2024 4:38 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
- December 26, 2024 4:38 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
- December 26, 2024 4:37 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टॉस जीत लिया है। कप्तान पैट कमिंस ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं।