IND vs AUS Gabba Test Live Score: ब्रिस्बेन में लंच के बाद भी बारिश जारी, खेल शुरू होने में अभी भी देरी
IND vs AUS 3rd Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
IND vs AUS Gabba Test Match Live Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में अकाश दीप और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम करने के साथ काफी शानदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे मैच को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीतने के साथ सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अब ऐसे में सीरीज का ये तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम हो गया है, क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह भी आसान होगी। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले के लिए पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें स्कॉट बोलैंड की जगह पर जोश हेजलवुड की वापसी हुई है।
यहां पर देखिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट मैच के पहले दिन का लाइव स्कोर
Live updates : IND vs AUS Gabba Test Match Day 1 Live
- December 14, 2024 10:06 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ब्रिस्बेन में बारिश जारी मैदान कवर्स से ढका हुआ
ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बारिश लगातार जारी होने की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में लंच के बाद खेल अब तक नहीं शुरू हो पाया है, मैदान अभी भी कवर्स से ढका हुआ है।
- December 14, 2024 9:38 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
गाबा में अभी भी बारिश जारी
ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में लंच के बाद भी बारिश लगातार जारी होने की वजह से खेल दुबारा शुरू नहीं हो सका। बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए थे।
- December 14, 2024 9:09 AM (IST) Posted by Govind Singh
बारिश कर रही खेल खराब
गाबा के मैदान पर बारिश विलेन बनी हुई है। पहले दिन अभी तक सिर्फ 13.2 ओवर्स का खेल हो पाया है। बारिश हो रही है और लंच के बाद भी खेल शुरू नहीं हो पाया है।
- December 14, 2024 8:48 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
लंच के बाद भी खेल शुरू होना मुश्किल
ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन में तेज बारिश शुरू होने के बाद अंपायर्स ने लंच लेने का फैसला लिया था। वहीं वहां पर अभी भी बारिश काफी तेज हो रही है, जिसके बाद अभी खेल शुरू होने में और देरी देखने को मिल सकती है।
- December 14, 2024 7:57 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
बारिश नहीं रुकने से अंपायर्स ने लंच का लिया फैसला
ब्रिस्बेन में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले सेशन में बारिश की वजह से खेल रोके जाने से अंपायर्स ने लंच लेने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए थे।
- December 14, 2024 7:24 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
बारिश की वजह से खेल को रोका गया
ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले सेशन में दूसरी बार बारिश शुरू होने से खेल को रोक दिया गया है और मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 13.2 ओवर्स में 28 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा ने 19 जबकि नाथन मैक्सविनी ने 4 रन बना लिए थे।
- December 14, 2024 6:48 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर्स में 23 रन
ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बारिश रुकने के बाद खेल फिर से शुरू हो गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 6 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 17 और नाथन मैक्सविनी 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- December 14, 2024 6:36 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
मैदान से हटाए जा रहे कवर्स
ब्रिस्बेन में बारिश रुकने के बाद मैदान से अब कवर्स हटाए जा रहे हैं, जल्द ही खेल शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं।
- December 14, 2024 6:24 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ब्रिस्बेन में बारिश रुकी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ बारिश का खलल देखने को मिला, लेकिन अब बारिश रुक गई है और खेल जल्द शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं।
- December 14, 2024 6:18 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
बारिश शुरू होने से खेल को रोका गया
ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ बारिश का खलल देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी के छठे ओवर की तीसरी गेंद के बाद तेज बारिश शुरू होने से खेल को रोक दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए थे, उस्मान ख्वाजा 13 और नाथन मैक्सविनी 2 रन बनाकर खेल रहे थे।
- December 14, 2024 6:04 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर्स में 6 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 3 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 2 जबकि नाथन मैक्सविनी ने अब तक अपना खाता नहीं खोला है।
- December 14, 2024 5:53 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
उस्मान ख्वाजा और नाथन मैक्सविनी की ओपनिंग जोड़ी उतरी मैदान पर
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उस्मान ख्वाजा और नाथन मैक्सविनी की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी है।
- December 14, 2024 5:29 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 गाबा टेस्ट के लिए
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
- December 14, 2024 5:28 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
गाबा टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
- December 14, 2024 5:25 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए हैं।