IND vs AUS 1st Test Day 2: पर्थ टेस्ट में भारत की शानदार वापसी, बना ली 218 रनों की बढ़त
IND vs AUS 1st Test Day 2: पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाए हैं।
IND vs AUS 1st Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। मैच में दूसरा दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया, इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने अभी तक 172 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल मौजूद हैं। टीम इंडिया की कुल बढ़त 218 रनों की हो गई है।
Live updates : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट
- November 23, 2024 3:32 PM (IST) Posted by Govind Singh
टीम इंडिया ने 218 रनों की लीड ली
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 90 रन और केएल राहुल 63 रन बनाकर मौजूद हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों की वजह से टीम इंडिया की कुल बढ़त 218 रनों की हो गई है।
- November 23, 2024 3:15 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
भारतीय टीम का स्कोर 171 रन
पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 55 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 171 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 89 और केएल राहुल 62 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया की बढ़त अब 217 रन हो गई है।
- November 23, 2024 2:47 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
केएल और जायसवाल के बीच रिकॉर्ड साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पहले विकेट की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इस दौरान जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर टीम इंडिया का दूसरी पारी में स्कोर 126 रन पहुंचा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 76 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। दरअसल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की 126 रनों की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय सलामी जोड़ी की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 1948 में वीनू मांकड़ और चंदू सरवते की जोड़ी ने बनाया था। तब दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की थी।
- November 23, 2024 2:37 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
केएल राहुल का अर्धशतक
केएल राहुल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा है। केएल राहुल ने इस मुकाबले में 124 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। 48 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 131/0
- November 23, 2024 1:47 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
भारत के 100 रन पूरे
टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 100 रन के आंकड़े को छू लिया है। भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 229 गेंदों पर 100 रन पूरे किए हैं। टीम इंडिया इस मैच में काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है।
- November 23, 2024 1:45 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
जायसवाल का अर्धशतक
भारतीय युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 123 गेंदों पर 50 रन बनाए। इस अर्धशतक के साथ ही वह साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
- November 23, 2024 12:59 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
तीसरे सेशन का आगाज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के तीसरे सेशन का आगाज हो गया है। टी ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहले विकेट की तलाश है। वहीं टीम इंडिया अपने लीड को और भी बड़ी बनाना चाहेगी। भारत की ओर से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपन कर रहे हैं।
- November 23, 2024 11:45 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh
50 रन के पार टीम इंडिया
टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने काफी अच्छी शुरुआत दिलाई है। दोनों ने भारत के स्कोर को 15वें ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया है। 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 52/0
- November 23, 2024 11:10 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh
दूसरी पारी में भारत को मिली अच्छी शुरुआत
इस मुकाबले की दूसरी पारी में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिल गई है। नई गेंद से शुरुआती ओवरों में विकेट जाने का खतरा रहता है। ऐसे में टीम इंडिया सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अपने विकेट को बचाए रखा है। 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 27/0
- November 23, 2024 9:52 AM (IST) Posted by Vanson Soral
ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर ढेर हो गई है। भारत को 46 रन की बढ़त मिल गई है। बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए।
- November 23, 2024 9:27 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh
ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। 79 रन पर 9वां विकेट खोने के बाद ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 रन के आंकड़े को नहीं छू सकेगी, लेकिन मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बीच हुआ साझेदारी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन के आंकड़े को छू लिया है।
- November 23, 2024 9:19 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh
टीम इंडिया को विकेट की तलाश
भारतीय गेंदबाजों के लिए आखिरी विकेट का तलाश जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 79 रन पर अपना 9वां विकेट खो दिया था, लेकिन उन्होंने अब 44 ओवर में 98 रन बना लिए हैं। वहीं आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टार्क और जोश हेजसवुड के लिए साझेदारी काफी अच्छी होती जा रही है।
- November 23, 2024 8:24 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh
ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलियाई टीम का 9वां विकेट गिर चुका है। हर्षित राणा ने नाथन लायन को आउट किया है। लायन ने इस मुकाबले में 5 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79/9
- November 23, 2024 7:58 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh
जसप्रीत बुमराह ने झटका विकेट
टीम इंडिया को दिन शुरू होते ही 8वीं सफलता मिल गई है। जसप्रीत बुमराह ने एलेक्स कैरी को आउट किया है। कैरी ने इस मुकाबले में 21 रन बनाए। यह बुमराह का 5वां विकेट है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 70/8
- November 23, 2024 7:52 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh
दूसरे दिन का खेल शुरू
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। भारत की ओर से हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क क्रीज पर मौजूद हैं।
- November 23, 2024 7:40 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh
पहले दिन टीम इंडिया का दबदबा
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दमपर अपना दबदबा बनाया। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 150 रन पर ऑलआउट हो गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई। टीम इंडिया ने सिर्फ 67 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए हैं। जहां जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके हैं। वहीं सिराज के नाम दो विकेट हैं।