A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च में 3 मैच की वनडे सीरीज की मेजबानी करेगा भारत

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च में 3 मैच की वनडे सीरीज की मेजबानी करेगा भारत

मार्च 2022 में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की मेजबानी भारत करेगा।

India vs Afghanistan three match ODI series March 2022- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES India vs Afghanistan three match ODI series March 2022

Highlights

  • अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2022-23 का FTP जारी कर दिया है।
  • अगले दो सालों में अफगानिस्तान 37 वनडे, 12 टी20 और तीन टेस्ट मैच खेलेगी।
  • अफगानिस्तान मार्च 2022 में भारत का दौरा करेगी।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार 13 दिसंबर को 2022-23 का FTP जारी कर दिया है। इसके अनुसार अफगानी टीम को अगले दो सालों में 37 वनडे, 12 टी20 और तीन टेस्ट मैच खेलने है। अफगानिस्तान की टीम मार्च 2022 में भारत का दौरा करेगी इस दौरान वह टीम इंडिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। जारी FTP के अनुसार अफगानिस्तान आयरलैंड के खिलाफ एक और जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा।

इस FTP के अनुसार अफगानिस्तान 18 मैच घर पर और 34 मैच घर के बाहर खेलेगा। इस दौरान यह टीम एशिया कप 2022, ICC T20 विश्व कप 2022, एशिया कप 2023 और ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 में भी भाग लेगी। 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा "2022 से 2023 तक अफगानिस्तान के शेड्यूल में शामिल 52 मैचों में से 37 वनडे, 12 टी20 और 3 टेस्ट होंगे। अगर हम टैली को सीमित ओवरों के क्रिकेट और टेस्ट प्रारूप में विभाजित करते हैं, तो यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि अफगानिस्तान का ध्यान खेल के छोटे प्रारूपों पर होगा। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि अफगानिस्तान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग में 7 वनडे सीरीज खेलेगा।"

Latest Cricket News