आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का विजयी रथ सुपर सिक्स के आखिरी मुकाबले में भी जारी देखने को मिला। नेपाल के खिलाफ मैच को टीम इंडिया ने 132 रनों से अपने नाम करने के साथ सेमीफाइनल में दबंग स्टाइल में अपनी जगह बनाई है। भारतीय अंडर 19 टीम का इस मुकाबले में भी बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें सचिन धस और कप्तान उदय सहारन की शतकीय पारियों के दम पर जहां टीम ने 50 ओवरों में 298 का स्कोर बनाया तो वहीं गेंदबाजी में सौम्य पांडे ने 4 विकेट हासिल करने के साथ टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से हो सकती भिड़ंत
भारतीय अंडर 19 टीम ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद 62 के स्कोर तक टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से सचिन धस और कप्तान सहारन ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी करने करने के साथ टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। सचिन ने जहां 116 रनों की पारी खेली तो वहीं सहारन के बल्ले से 100 रन देखने को मिले। 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। सौम्य पांडे ने इस मैच में अपने 10 ओवरों की गेंदबाजी में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ भारतीय अंडर 19 टीम की भिड़ंत मेजबान साउथ अफ्रीका से हो सकती है जो अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर है।
ऑस्ट्रेलिया ने भी पक्की की जगह, पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में
भारतीय अंडर 19 टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने भी जहां सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है वहीं चौथी टीम के लिए पाकिस्तान की भी जगह लगभग पक्की मानी जा रही है। भारत के ग्रुप में शामिल पाकिस्तान को सुपर सिक्स में अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश अंडर 19 टीम के खिलाफ 3 फरवरी को खेलना है और इसमें वह जीत हासिल करने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लेंगे। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल 6 फरवरी जबकि दूसरा 8 फरवरी को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
रजत पाटीदार से लेकर शोएब बशीर, एक ही दिन में इन 8 खिलाड़ियों को मिला इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका
VIDEO : डेब्यू टेस्ट में ही दुर्भाग्य का शिकार हुए रजत पाटीदार, आप भी कहेंगे OMG
Latest Cricket News