A
Hindi News खेल क्रिकेट India U19 vs Pakistan U19 Asia Cup 2021: रोमांचक मुकाबले में भारत 2 विकेट से हारा, आखिरी गेंद पर हुआ हार-जीत का फैसला

India U19 vs Pakistan U19 Asia Cup 2021: रोमांचक मुकाबले में भारत 2 विकेट से हारा, आखिरी गेंद पर हुआ हार-जीत का फैसला

अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को दो विकेट से दी मात।

India U19 vs Pakistan U19 Group A ACC U19 Asia Cup 2021 Pakistan won by 2 Wickets - India TV Hindi Image Source : TWITTER/@ACCMEDIA1 India U19 vs Pakistan U19 Group A ACC U19 Asia Cup 2021 Pakistan won by 2 Wickets 

Highlights

  • अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को दो विकेट से हराया
  • भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए थे
  • पाक ने इस लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल किया

यूएई में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत 2 विकेट से मात दी। ग्रुप ए के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए थे। भारत की ओर से विकेट कीपर बल्लेबाज आराध्या यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, वहीं पाकिस्तान के लिए जीशान ज़मीर ने 5 विकेट लेते हुए भारतीय पारी को ढेर किया था। इस स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को मुहम्मद शहजादी ने 81 रन की पारी खेलकर अच्छी शुरुआत दी, लेकिन बाद में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए इस लक्ष्य को कठिन बनाने की कोशिश की। रोमांचक मोड़ पर पहुंचे इस मुकाबले के आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 8 रन की जरूरत थी, अहमद खान ने 29 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को यह जीत दिलाई। पाकिस्तान की यह इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है, वहीं भारत को टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ा है।

इससे पहले पाकिस्तान के अंडर 19 गेंदबाजों ने भारत को 237 रन के स्कोर पर समेट दिया। मध्यम तेज गेंदबाज जीशान जमीर ने 60 रन देकर पांच विकेट लिये। भारत ने सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (0), एस रशीद (6) और कप्तान यश धुल (0) के विकेट जल्दी गंवा दिये। जमीर ने ये तीनों विकेट लिये और भारत का स्कोर तीन विकेट पर 14 रन कर दिया। 

निशांत सिंधू (8) को अवाइस अली ने पवेलियन भेजा। हरनूर ने 59 गेंद में 46 रन बनाये जिसमें छह चौके शामिल थे। जब वह बड़े स्कोर की तरफ बढते दिख रहे थे तभी अली ने उन्हें 19वें ओवर में आउट कर दिया। विकेटकीपर आराध्य यादव ने 83 गेंद में 50 रन बनाये जिसमें तीन चौके शामिल थे। 

कौशल तांबे ने 32 और राजवर्धन ने 20 गेंद में 33 रन बनाकर भारत को 230 रन के पार पहुंचाया। जीत के लिये 238 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल वाहिद (0) का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद माज सदाकत (29) और शहजाद (81) ने 64 रन की साझेदारी की। बायें हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज राज बावा ने सदाकत को आउट किया। 

उन्होंने 56 रन देकर चार विकेट चटकाये। बावा ने हसीबुल्लाह (3) को भी पवेलियन भेजा। वहीं राजवर्धन ने 37वें ओवर में शहजाद को आउट करके भारत को मैच में लौटाया। पाकिस्तान की आधी टीम 159 रन के स्कोर पर पवेलियन में थी। 

इरफान खान (32) और रिजवान महमूद (29) ने छठे विकेट के लिये 47 रन जोड़कर मैच को रोमांचक बना दिया। बावा ने दोनों को आउट किया लेकिन अहमद खान ने तीन चौके और एक छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। 

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News