भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगा। तीन मैच की इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका की धरती पर पहले नेट सेशन में हिस्सा लिया। इस प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली समेत टीम के अन्य खिलाड़ी पसीना बहाते हुए नजर आए। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।
Ashes 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की जोरदार वापसी, मेहमान इंग्लैंड पर बनाई 282 रनों की बढ़त
देखें तस्वीरें
उल्लेखनीय है, भारत का साउथ अफ्रीका दौरा पहले 17 दिसंबर से शुरू होना था। इस दौरान टीम इंडिया को टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी। मगर दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए दोनों बोर्ड ने मिलकर दौरे में कुछ बदलाव किए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोविड नियम किए सख्त, खिलाड़ियों को दिए ये निर्देश
नए कार्यक्रम के अनुसार इस टूर का आगाज 26 दिसंबर से होगा और इस दौरान टी20 सीरीज नहीं खेली जाएगी। सीएसए ने एक बयान में कहा, "सीएसए को भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया कार्यक्रम बताते हुए खुशी हो रही है। अब इस दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज ही खेली जायेगी। दौरा 26 दिसंबर से 23 जनवरी तक चार स्थानों पर होगा। चार मैचों की टी20 सीरीज अगले साल उचित समय पर खेली जायेगी।"
दूसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी के बीच वांडरर्स पर और तीसरा 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जायेगा। तीन वनडे मैच बोलैंड पार्क, पार्ल (19 और 21 जनवरी) और केपटाउन (23 जनवरी) में होंगे। टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नये चक्र का हिस्सा होगी। वहीं, वनडे सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग के तहत खेली जायेगी जो 2023 विश्व कप क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है।
Latest Cricket News