A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया की अगली सीरीज का ऐलान, टी20, वनडे और टेस्‍ट का ये रहेगा शेड्यूल

टीम इंडिया की अगली सीरीज का ऐलान, टी20, वनडे और टेस्‍ट का ये रहेगा शेड्यूल

Team India Schedule : बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया की अगली सीरीज का ऐलान कर उसके पूरे शेड्यूल की तारीखें सामने आ गई हैं।

Team India- India TV Hindi Image Source : GETTY टीम इंडिया

Team India Schedule : टीम इंडिया इस वक्‍त वेस्‍टइंडीज के साथ दो मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके बाद तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे और सबसे आखिर में होगी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज। सीरीज का आगाज हो चुका है और बीसीसीआई ने सभी के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस बीच बीसीसीआई ने भारतीय टीम की अगली सीरीज का भी ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया का विश्‍व कप 2023 तक का तो पूरा शेड्यूल पहले ही आ चुका है, लेकिन विश्‍व कप के बाद भी टीम इंडिया लगातार मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरा करेगी, जिसका पूरा शेड्यूल अब बीसीसीआई ने जारी कर दिया है। 

वन डे विश्‍व कप 2023 के बाद टीम इंडिया करेगी साउथ अफ्रीका का दौरा 
इस बार का विश्‍व कप भारत में खेला जाएगा। वनडे विश्‍व कप 2023 पांच अक्‍टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर रहेगी। लेकिन फिर शुरू होगी, सबसे बड़ी सीरीज, जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका जाएगी। ऑस्‍ट्रेलिया से भारतीय टीम का मुकाबला नवंबर में होगा और इसके बाद दिसंबर में साउथ अफ्रीका का टूर होगा। सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएग और इसका समापन सात जनवरी को होगा। 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका शेड्यूल का ऐलान 
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से पहले तीन टी20 मैच खेलेगी, जो दस, 12 और 14 नवंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद होगी तीन मैचों की वनडे सीरीज। ये मैच 17, 19 और 21 दिसंबर को खेले जाने का शेड्यूल जारी किया गया है। सबसे आखिर में दो टेस्‍ट खेले जाएंगे। पहला टेस्‍ट 26 दिसंबर से शुरू होकर 30 तारीख तक चलेगा, वहीं दूसरा मुकाबला तीन जनवरी से शुरू होकर सात तक खेला जाएगा। खास बात ये है कि दोनों टेस्‍ट मुकाबले विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, जिसमें हार हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी टीम इंडिया। 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टी20 : 10 दिसंबर
दूसरा टी20 : 12 दिसंबर
तीसरा टी20 : 14 दिसंबर

पहला वनडे : 17 दिसंबर
दूसरा वनडे : 19 दिसंबर
तीसरा वनडे : 21 दिसंबर

पहला टेस्ट : 26 से 30 दिसंबर
दूसरा टेस्ट : 3 से 7 जनवरी

 

Latest Cricket News