भारतीय टीम करेगी इंग्लैंड का दौरा, सामने आए वेन्यू के नाम; ये रही पूरी लिस्ट
India vs England: भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
India vs England: भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। अब टीम इंडिया का नया शेड्यूल सामने आया है, जिसमें भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। आइए जानते हैं, इसमें कितने मैच खेले जाएंगे।
इंग्लैंड जाएगी भारतीय टीम
भारतीय टीम साल 2025 में इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां टीम इंडिया 5 टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी घोषणा की है। ईसीबी ने 2025-2031 के बीच अपने पुरुष और महिला टीमों को शामिल करते हुए सात साल के लिए अपने घरेलू कैलेंडर की घोषणा की।
इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच
ECB ने प्रेस रिलीज ने कहा है कि भारतीय टीम के मैच लॉर्ड्स, द ओवल, एजबेस्टन (बर्मिंघम), हेडिंग्ले (लीड्स) और ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में खेले जाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2014 में एक टेस्ट सीरीज में 5 मैच खेल रहे हैं। भारतीय टीम ने साल 2020-21 में इंग्लैंड का दौरा किया था, लेकिन तब कोरोना महामारी की वजह से सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले गए थे। बाकी बचा एक टेस्ट मैच साल 2022 में खेला गया था। भारत ने आखिरी बार 16 साल पहले 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ विदेश में टेस्ट सीरीज जीती थी।
CEO ने कही ये बात
साल 2029 की सीरीज में हेडिंग्ले की जगह साउथम्पटन का रोज बाउल लेगा जबकि बाकी चार अन्य मैदान लॉर्ड्स, द ओवल, एजबेस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड ही रहेंगे। भारत दो साल पहले साउथम्पटन में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गया था। ईसीबी के सीईओ रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि अगले सात सालों के कार्यक्रम की घोषणा करके हम स्थलों को तय कर रहे हैं ताकि वे स्टेडियम में सुधार और बेहतर रूप से निवेश कर सकें।