A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs Leicestershire: अभ्यास मैच के साथ शुरू होगी टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा, कब, कहां और कैसे देखें LIVE Streaming

India vs Leicestershire: अभ्यास मैच के साथ शुरू होगी टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा, कब, कहां और कैसे देखें LIVE Streaming

भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 23 जून से लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेलेगी अभ्यास मैच।

Indian Cricket Team, IND vs ENG, India Practice match, Leicestershire- India TV Hindi Image Source : GETTY Indian Cricket Team

Highlights

  • भारत और लीसेस्टरशायर के बीच खेला जाएगा अभ्यास मैच
  • दोनों टीमों के बीच 23-26 जून तक होगी भिड़ंत
  • भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से शुरू होगा टेस्ट मैच

भारतीय टीम एक बार फिर से इंग्लैंड की सरजमीं पर गरजने के लिए तैयार है। मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया पिछले साल की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलने के लिए तैयार है। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी एक अच्छे ब्रेक के बाद मैदान पर लौट चुके हैं और अब इतिहास रचने की दहलीज पर हैं। 

रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने से पहले टीम इंडिया के पास अपनी तैयारियों को परखने का मौका होगा। उसे 23 जून 2022 (गुरुवार) से लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है। सभी प्रमुख खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारतीय टीम इस दौरान अपनी कमजोरी को जहां दुरुस्त करने की कोशिश करेगी तो वहीं एक जुलाई से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अपनी योजनाओं पर भी काम करना चाहेगी। 

गौरतलब है कि पिछले साल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कोविड-19 की वजह से स्थगित करना पड़ा था। भारतीय टीम के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है और उसके पास इंग्लैंड को उसके घर में हराने का एक शानदार मौका है। 

  • कब खेला जाएगा भारत और लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास मैच?

भारत और लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास मैच 23-26 जून तक खेला जाएगा।

  • कहां खेला जाएगा वार्मअप मुकाबला?

दोनों टीमों के बीच यह अभ्यास मैच लीसेस्टर के अप्टनस्टील काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा।

  • कितने बजे शुरू होगा मैच?

चार दिन तक खेले जाने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा।

  • कहां देख सकते हैं मैच?

भारत और लीसेस्टरशायर अभ्यास मैच लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। 

  • भारतीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्ण

Latest Cricket News