कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के चलते भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच BCCI सचिव जय शाह ने साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जय शाह ने न्यूज एंजेसी एएनआई को जानकारी दी है कि भारत 3 टेस्ट और 3 वनडे खेलने के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगा जबकि T20 सीरीज के 4 मैच बाद में खेले जाएंगे।
जय शाह ने एएनआई को बताया, "बीसीसीआई ने सीएसए को पुष्टि की है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। T20 सीरीज के 4 मैच बाद की तारीख में खेले जाएंगे।"
कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के वजह से टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरे पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे और माना जा रहा था कि भारत का ये अहम दौरा स्थगित हो सकता है लेकिन BCCI ने कुछ बदलाव के साथ इसे हरी झंडी दे दी है। टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज 17 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में टेस्ट मैच के जरिए होगा।
Latest Cricket News