A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: टीम इंडिया ने ध्वस्त किया बड़ा कीर्तिमान, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम

IND vs ENG: टीम इंडिया ने ध्वस्त किया बड़ा कीर्तिमान, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम

India vs England: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजय रथ जारी है। उसने इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत हासिल की। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

ind vs eng- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड

India vs England World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ में खेला गया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के दम पर टीम को जीत मिली। ये वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार छठी जीत रही। वहीं, भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्क्की कर ली है। ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी खास रहा है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। 

टीम इंडिया ने ध्वस्त किया ये बड़ा रिकॉर्ड

2 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया इस बार काफी शानदार लय में नजर आ रही है। वह इकलौती टीम है जिसने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। वहीं, वर्ल्ड कप के इतिहास में ये भारत की 59वीं जीत है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में अब भारत दूसरे नंबर पर आ गया है। इससे पहले 58 जीत के साथ न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर था। वहीं, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक 73 मैच जीते हैं। 

भारत ने दर्ज की एकतरफा जीत

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए। भारत के 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम धारदार गेंदबाजी के सामने 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए शमी ने 22 रन पर चार विकेट, बुमराह ने 32 रन पर तीन विकेट और कुलदीप यादव ने 24 रन पर दो विकेट अपने नाम किए।

रोहित-सूर्या की शानदार बल्लेबाजी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 101 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के देखने को मिले। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का जड़ा।  

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: अंग्रेज टीम ने भारत के सामने टेके घुटने, ये खिलाड़ी रहे जीत के सबसे बड़े हीरो

इंग्लैंड के खिलाफ जीत को रोहित शर्मा ने बताया खास, सीनियर खिलाड़ियों को लेकर दिया ये बयान

Latest Cricket News