भारत ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री, बची हुई 3 जगह के लिए इन 5 टीमों में है कड़ी टक्कर
भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में श्रीलंका को 302 रनों से दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सेमीफाइनल के लिए अभी भी तीन स्थान बचे हुए हैं और इसके लिए 5 टीमों के बीच टक्कर है।
ICC ODI World Cup 2023: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में श्रीलंका को 302 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है।
भारत ने किया दमदार प्रदर्शन
मौजूदा वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली भारत पहली टीम बनी है। अभी सेमीफाइनल के लिए तीन जगह खाली हैं और इन तीन स्थानों को लिए भरने के लिए 5 टीमों के बीच टक्कर है। सेमीफाइनल के लिए अभी साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टक्कर होनी है। इनमें से साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें सबसे ज्यादा हैं। क्योंकि इन तीन टीमों का नेट रन रेट प्लस में है।
सेमीफाइनल की रेस में हैं ये पांच टीमें
1. साउथ अफ्रीका
भारतीय टीम के जीतते ही साउथ अफ्रीका को नुकसान हुआ है और वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और उसके 6 जीत के साथ 12 अंक हैं। अभी साउथ अफ्रीका को भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने हैं। अगर साउथ अफ्रीका की टीम भारत से मैच हार जाती है और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती है तो वह 14 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
2. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 6 मुकाबले खेले हैं और टीम ने चार में जीत हासिल की है। 8 अंक और प्लस 0.970 नेट रन रेट के साथ टीम तीसरे नंबर पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभी बांग्लादेश, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से मैच जीत सकती है और उसके लिए फिर सेमीफाइनल का दरवाजा खुल सकता है।
3. न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 7 मुकाबले खेले हैं और उसने चार में जीत हासिल की है। वहीं तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 8 अंकों के साथ टीम चौथे नंबर पर मौजूद है। न्यूजीलैंड को अभी पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने हैं।
4. पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 7 मैच खेले हैं और 3 में जीत हासिल की है। उसे चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान के 6 अंक हैं और टीम के पांचवें नंबर पर है। पाकिस्तान के अभी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से मैच बचे हुए हैं। सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तानी टीम को ये दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। इसके अलावा उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
5. अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन जीते हैं और तीन हारे हैं। टीम 6 अंकों के साथ छठे नंबर पर है और उसका नेट रन रेट माइनस 0.718 है। अफगानिस्तान को अभी नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने हैं।
यह भी पढ़ें:
गेंदबाजों के दम पर भारत ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा करने वाली दूसरी टीम
श्रेयस अय्यर ने एक तीर से किए दो निशाने, तोड़ा सौरव गांगुली और नवजोत सिद्धू का बड़ा रिकॉर्ड