सिर्फ ये 3 टीमें ही जीत पाई हैं एशिया कप का खिताब, जानें 1984 से 2022 तक कौन-कौन बना है विजेता
एशिया कप 2023 में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ तीन टीमों ने ही एशिया कप का खिताब जीता है।
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर 30 अगस्त से खेला जाना है। फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप में इस बार भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं। नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में खेल रही है। आइए जानते हैं, अब तक किन टीमों ने एशिया कप का खिताब जीता है।
अभी तक इन टीमों ने जीता है खिताब
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी, तब से इसके 13 सीजन वनडे फॉर्मेट में खेले गए हैं। वहीं, 2 सीजन टी20 फॉर्मेट में खेले गए हैं। अभी तक एशिया कप के कुल 15 सीजन खेले जा चुके हैं, लेकिन भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका सिर्फ तीन टीमें ही एशिया कप का खिताब अपने नाम कर पाई हैं। बांग्लादेश की टीम ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाई है।
इस टीम ने जीते सबसे ज्यादा खिताब
एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत ने एशिया कप की ट्रॉफी 7 बार जीती है। श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ 2 बार ही एशिया कप का खिताब जीता है।
इस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम है। उन्होंने एशिया कप के 25 मुकाबलों में 1220 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल है। वहीं, एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने चटकाए हैं। उन्होंने 24 मुकाबलों में 30 विकेट चटकाए थे।
एशिया कप में हर बार की विजेता टीम
साल विजेता
1984 भारत
1986 श्रीलंका
1988 भारत
1990-91 भारत
1995 भारत
1997 श्रीलंका
2000 पाकिस्तान
2004 श्रीलंका
2008 श्रीलंका
2010 भारत
2012 पाकिस्तान
2014 श्रीलंका
2016 भारत
2018 भारत
2022 श्रीलंका