A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने से एक कदम दूर भारत, ऐसा करने वाली बनेगी दुनिया की 5वीं टीम

IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने से एक कदम दूर भारत, ऐसा करने वाली बनेगी दुनिया की 5वीं टीम

IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला में खेला जाने वाला टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए काफी खास रहने वाला है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।

IND vs ENG 5th Test- India TV Hindi Image Source : GETTY टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने से एक कदम दूर भारत

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू होने जा रहा है। ये मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला काफी अहम रहने वाला है। वह इस मैच को जीतकर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच सकती है। 

टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब टीम इंडिया

टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक 177 टेस्ट मैच जीते हैं। अगर वह धर्मशाला में इंग्लैंड को हराने में कामयाब होती है तो टेस्ट में ये उनकी 178वीं जीत होगी और वह टेस्ट क्रिकेट में इतने में जीतने वाली 5वीं टीम बनेगी। टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 4 टीमों ने ही 178 या उससे ज्यादा मैच जीते हैं। अब टीम इंडिया इस लिस्ट में शामिल होने के काफी करीब है। 

टेस्ट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें 

ऑस्ट्रेलिया                   413 जीत
इंग्लैंड                         392 जीत
वेस्टइंडीज                   183 जीत
साउथ अफ्रीका             178 जीत
टीम इंडिया                  177 जीत

112 साल पुराने रिकॉर्ड को दोहराने को मौका 

धर्मशाला टेस्ट जीतने पर टीम इंडिया एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। वह 1912 के बाद पहला गेम हारने के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं, टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की तीसरी टीम बनेगी जो सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद 4-1 से सीरीज जीतेगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें ही ऐसा कर सकी हैं। 

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : 

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर। 

5वें टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

ये भी पढ़ें

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कारनामा

रोहित शर्मा ने अश्विन की जमकर तारीफ, कहा - उनके जैसा खिलाड़ी मिलना...

Latest Cricket News