आमतौर पर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट, टी20 को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है। पूरे मैच में लगातार होती चौकों छक्कों की बरसात इस सोच की वजह है। लेकिन आप किसी भी खिलाड़ी या क्रिकेट पंडित से पूछिए, वे कहते हैं कि ये गेंदबाज हैं जो मैच जिताते हैं। बात सही भी है, आर अश्विन की अगुवाई में स्पिन डिपार्टमेंट की सफलता के बिना अकेले जॉस बटलर राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाते। विडंबना यह है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज में न तो अश्विन और न ही जसप्रीत बुमराह
अश्विन और बुमराह की कमी पड़ेगी भारी!
Image Source : India TVMost successful Indian T20 Bowlers
टी20 मुकाबलों में अश्विन 282 मैच में 276 विकेट के साथ भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में 207 मैच में 253 विकेट चटका बुमराह दूसरे नंबर पर हैं।
अश्विन की गैरमौजूदगी से होगी परेशानी
Image Source : India TVMost successful Indian T20I Bowlers vs South Africa
भारत – साउथ अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अगर सबसे सफल गेंदबाजों की बात करें, तो रविचंद्रन अश्विन पहले नंबर पर आते हैं। इस फिरकी गेंदबाज ने 6 मैच में महज 6.87 की इकॉनमी से 10 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल 2022 में अश्विन ने बल्ले से भी उपयोगी प्रदर्शन किया था, लिहाजा इस सीरीज में वे ट्रंप कार्ड साबित हो सकते थे। ऐसे में इस सीरीज में उन्हें आराम देने का फैसला टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। शुक्र है कि भुवनेश्वर कुमार टीम में शामिल हैं। भुवी इस लिस्ट में 6 मैच में 8 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
तस्वीर साफ है, अश्विन की कमी को पूरी करने के लिए कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को आगामी सीरीज में अपना बेस्ट देना होगा। इतनी बड़ी जगह को भरने का काम दबाव पैदा करने वाला हो सकता है। उम्मीद कीजिए कि कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी इस काम में इन गेंदबाजों के लिए मदद पहुंचाने वाली साबित हो।
Latest Cricket News