A
Hindi News खेल क्रिकेट Team India: टीम इंडिया से तेज कोई नहीं, 7 दिन में ही तोड़ दिया न्यूजीलैंड का ये वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

Team India: टीम इंडिया से तेज कोई नहीं, 7 दिन में ही तोड़ दिया न्यूजीलैंड का ये वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

World Cup 2023: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने। रोहित शर्मा इस मैच के सबसे सफल बल्लेबाज और बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे।

Ind vs afg- India TV Hindi Image Source : GETTY 7 दिन में तोड़ा न्यूजीलैंड का ये वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

ICC ODI World Cup 2023: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया भारत-अफगानिस्तान मैच रिकॉर्ड्स के भरा रहा। ये वर्ल्ड कप 2023 का नौवां मुकाबला था। इस मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक ने कई रिकॉर्ड इस मैच में अपने नाम किए। वहीं, टीम इंडिया ने भी वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच के दौरान बनाया था, जो 7  दिन भी नहीं टिक सका। 

7 दिन में तोड़ा न्यूजीलैंड का ये वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रनों का स्कोर बनाया था। भारत ने ये टारगेट 35 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर दिया। टीम इंडिया ने इस दौरान 7.8 की रन-रेट से रन बनाए। इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड कप में 250 से ज्यादा रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन-रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट में 7.78 की रन-रेट से रन बनाते हुए 250 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया था।

वर्ल्ड में 250 से ज्यादा रनों के सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन-रेट

भारत बनाम अफगानिस्तान, 7.8 की रन-रेट- (273/2)- 2023
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, 7.78 की रन-रेट- (283/1)- 2023
बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, 7.75 की रन-रेट- (322/3)- 2019
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 7.13 की रन-रेट- (345/4)- 2023
भारत बनाम आयरलैंड, 7.05 की रन-रेट- (260/2)- 2015

वर्ल्ड कप में भारत द्वारा सफल रन चेज

288 बनाम जिम्बाब्वे, ऑकलैंड, 2015
275 बनाम श्रीलंका, मुंबई, 2011 फाइनल
274 बनाम पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2003
273 बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली, 2023
265 बनाम श्रीलंका, हेडिंग्ले, 2019

टीम इंडिया के आसपास कोई नहीं 

टीम इंडिया वर्ल्ड कप में 7 बार 250+ रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम के अलावा कोई भी टीम वर्ल्ड कप में ये कारनामा 5 से ज्यादा बार नहीं सकी है।

ये भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर ने 25 रन बनाकर तोड़ दिया सबसे बड़ा कीर्तिमान

IND vs AFG: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद ये क्या बोल गए बुमराह? कहा- खुश नहीं हूं...

Latest Cricket News