A
Hindi News खेल क्रिकेट ये है भारत की प्लेइंग-11, रोहित के टॉस जीतते ही बदल गया इतिहास; कानपुर में 60 साल बाद हुआ ऐसा

ये है भारत की प्लेइंग-11, रोहित के टॉस जीतते ही बदल गया इतिहास; कानपुर में 60 साल बाद हुआ ऐसा

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। मैदान गीला होने के कारण टॉस में आधे घंटे की देरी हुई और फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर हैरान करने वाला फैसला किया।

IND vs BAN- India TV Hindi Image Source : AP रोहित शर्मा

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में बारिश के कारण टॉस में आधे घंटे की देरी हुई जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है। प्लेइंग-11 में तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। रोहित ने कहा कि उनके गेंदबाज पिच और परिस्थिति का फायदा उठना चाहेंगे। रोहित ने कहा कि पिछले मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन बाद में उनकी टीम ने वापसी की।बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए गए हैं। नाहित राणा और तस्कीन अहमद प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह खालिद और तैजुल खेल रहे हैं।  

कानपुर टेस्ट में सभी उम्मीद जता रहे थे कि रोहित अगर टॉस जीतते हैं तो वह पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। लेकिन भारतीय कप्तान ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके साथ ही कानपुर में नया इतिहास बन गया। दरअसल, साल 1964 के बाद यह पहली बार है जब कानपुर में किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यही नहीं, रोहित शर्मा पटौदी जूनियर (1964 में इंग्लैंड के खिलाफ) के बाद दूसरे ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने कानपुर में खेले गए 24 टेस्ट मैचों में विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। कानपुर में साल 2021 के बाद टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आखिरी टेस्ट मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जो ड्रॉ रहा था।

प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।

बता दें, भारतीय टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से करारी शिकस्त दी थी। अब मेजबान टीम इंडिया के पास बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका है। 

यह भी पढ़ें:

धोनी को लेकर फिर से दागा गया सवाल तो युवराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला जवाब, वीडियो हुआ वायरल

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ा तो WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या होगा असर?

 

Latest Cricket News