Asia Cup 2022: विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले के शुरू होने में सिर्फ 24 घंटे का वक्त बाकी है। भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को अपने पहले मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी। क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे बड़े आर्च राइवल्स के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के तमाम खिलाड़ी फिलहाल जोरदार तैयारी कर रहे हैं। नेट्स पर प्रैक्टिस और मुलाकातों का दौर लगातार जारी है।
रोहित शर्मा और बाबर आजम की हुई मुलाकात
दुबई स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों की मुलाकात पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हो रही है। इन मुलाकातों के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ट्विटर पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक दूसरे मिलते और बातें करते नजर आ रहे हैं। इन दोनों कप्तानों की गुफ्तगू लगभग एक मिनट तक चली जिसमें खूब बातें भी हुईं। हालांकि रोहित और बाबर के बीच किन विषयों पर बातचीत हुई ये बताना फिलहाल मुमकिन नहीं है पर दोनों के मजाकिये लहजे से साफ पता चलता है कि उन्होंने क्रिकेट से इतर सामान्य और हंसी मजाक वाली बातें ही की।
कोहली और पंत ने भी की पाकिस्तानी खिलाड़ी से मुलाकात
इसस पहले पिछले कुछ दिनों में भारत और पाकिस्तान के कई और खिलाड़ियों की मुलाकात के वीडियो भी शेयर किए गए। विराट कोहली ने शाहीन शाह आफरीदी से भेंट की, तो ऋषभ पंत भी आफरीदी से मिलते नजर आए। इन तमाम मुलाकातों में इन खिलाड़ियों के बीच हल्की-फुल्की बातें ही हुईं। विराट कोहली ने शाहीन का हालचाल जाना, तो पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कोहली के जल्द फॉर्म में वापसी की दुआ मांगी।
कोहली के बाद ऋषभ पंत से मिलने पर शाहीन आफरीदी ने कहा कि वे उनकी तरह एक हाथ से छक्का लगाना चाहते हैं। इसका पंत ने बेहद मजेदार जवाब देते हुए कहा, “फास्ट बॉलर हो तो एफर्ट लगाना पड़ेगा सर।”
इन तमाम बातों, मुलाकातों और प्लेयर्स के मजाकिया लहजे से रोहित और बाबर की भेंट के दौरान हुई चर्चा के विषय का अंदाजा लगाया जा सकता है।
एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान पर भारत का पलड़ा होगा भारी
भारत ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 9 मैच खेले गए हैं। इनमें से 6 मैच में भारत को जीत मिली है और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई हुआ जिसे भारत ने बॉल आउट में जीता था।
Latest Cricket News