आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम टीम विजयी रथ नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भी जारी देखने को मिला। इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एकबार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड्स की पारी को सिर्फ 250 रनों पर ही समेट दिया। भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 410 रनों का स्कोर बनाया। भारत की पारी में जहां कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली तो वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया। टीम इंडिया ने इस मैच को 160 रनों से अपने नाम किया।
वनडे में भारत इस मामले में बनी पहली टीम
भारतीय टीम के गेंदबाजों का इस वर्ल्ड कप में जिस तरह का प्रदर्शन देखने को मिला है उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। टीम इंडिया के गेंदबाजों के प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 9 लीग मैचों में से 7 बार उन्होंने विरोधी टीम को पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करने का भी मौका नहीं दिया। भारत के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में जो 2 टीमें अपने पूरे ओवर खेलने में कामयाब हो सकी उसमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम शामिल है। वहीं वनडे में भारत अब पहली ऐसी टीम बन गई है, जिन्होंने तीन लगातार मैचों में 150 से अधिक रनों से जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच को 160 रनों से अपने नाम किया तो वहीं इससे पहले साउथ अफ्रीका को 243 और श्रीलंका को 302 रनों से मात दी थी।
रोहित और विराट भी शामिल हुए इस खास क्लब में
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की तरफ से 9 गेंदबाजों ने बॉलिंग की जिसमें विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। कोहली और रोहित ने 1-1 विकेट भी हासिल किया। इसी के साथ दोनों भारतीय दिग्गज अब वर्ल्ड कप के किसी एक मैच में अर्धशतक लगाने के साथ 1 विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ियों के खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं। वर्ल्ड कप में युवराज सिंह इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं, जिसमें उन्होंने चार बार इस कारनामे को किया है।
ये भी पढ़ें
World Cup में श्रेयस अय्यर ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे
IND vs NED: केएल राहुल ने जड़ा रिकॉर्ड तोड़ शतक, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
Latest Cricket News