India vs Australia T20 Series: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी टी20 मैच में 6 रन से हरा दिया। इस मैच में भारतीय प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 161 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 154 रन ही बना पाई। भारत ने मैच जीतते ही रच दिया है।
भारत ने पहली बार किया ये काम
इस मैच से पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 T20 मैच खेले थे और दोनों में ही जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2016 में बांग्लादेश को तीन विकेट से और साल 2019 में भारत को 7 विकेट से हराया था। लेकिन अब साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 6 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। इसी के साथ भारत पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को T20 मैच में हराया हो।
ऑस्ट्रेलिया से लिया 4 साल पुरानी हार का बदला
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2019 में टी20 मैच खेला गया था। तब टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 190 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने 113 रन बनाए थे। अब टीम इंडिया ने चार साल पहले मिली हार का बदला ले लिया है।
भारत ने जीता मैच
भारतीय टीम ने पांचवें टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 154 रन बनाए। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन 53 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले से दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बनाए। वहीं 4 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट झटका। वह काफी किफायती साबित हुए। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
यह भी पढ़ें:
अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में किया करिश्मा, भारत ने 6 रन से जीता 5वां T20 मैच
इन 2 प्लेयर्स ने पूरी सीरीज में बेंच पर बैठकर काटा समय, कप्तान सूर्यकुमार ने नहीं दिया एक मौका
Latest Cricket News