INDA vs NZA, 2nd ODI HIGHLIGHTS: इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए की टीम के बीच आज दूसरा अनाधिकारिक वनडे मैच खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया 4 विकेट से जीत चुकी है। बता दें कि इसी के साथ भारत ने इस सीरीज में भी 2-0 की अजय बढ़त ले ली है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य रखा था भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने हैट्रिक समेत चार विकेट झटके। जवाब में भारतीय टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ के 77 और कप्तान संजू सैमसन के 37 रनों के दम पर इस मैच को जीत लिया। इसके अलावा अंत में शार्दुल ठाकुर 25 और ऋषी धवन 22 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Latest Cricket News