A
Hindi News खेल क्रिकेट IND-W vs WI-W: भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, 49 रन से जीता पहला मैच

IND-W vs WI-W: भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, 49 रन से जीता पहला मैच

IND-W vs WI-W: भारत की महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 49 रन जीता है।

IND-W vs WI-W - India TV Hindi Image Source : INDIA TV IND-W vs WI-W

IND-W vs WI-W: वेस्टइंडीज की महिला टीम इस वक्त भारत के दौरे पर है। जहां भारतीय महिला टीम के खिलाफ उनकी टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 49 रनों से जीता लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

India Women vs West Indies Women Scorecard

Latest Cricket News

Live updates : IND-W vs WI-W Live Update

  • 10:27 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत ने जीता मैच

    टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 196 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने 49 रन से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

  • 10:08 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    छठा विकेट भी गिरा

    दीप्ति शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को छठी सफलता दिलाई है। उन्होंने आंद्रे फ्लेचर को इस मुकाबले में आउट किया। फ्लेचर इस मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सकी। वेस्टइंडीज का स्कोर 127/6

  • 10:06 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    तितास साधू का कमाल

    तितास साधू का कमाल इस मुकाबले में अभी तक जारी है। उन्होंने अपना तिसरा शिकार इस मैच डॉटइन को बनाया है। इसी के साथ वेस्टइंडीज की आधी टीम भी पवेलियन लौट गई है। वेस्टइंडीज का स्कोर 126/5

  • 9:58 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा

    टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया है। भारतीय स्टार गेंदबाज राधा यादव ने टीम इंडिया को इस मैच में चौथी सफलता दिलाई है। वेस्टइंडीज का स्कोर 108/4

  • 9:43 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत को मिली तीसरी सफलता

    टीम इंडिया को तितास साधु ने तीसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने कियाना जोसेफ को आउट किया। कियाना जोसेफ इस मुकाबले में 49 रन बनाकर आउट हुई और वह अपने अर्धशतक से चूक गईं।

  • 9:26 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा

    वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिर गया है। दीप्ति शर्मा ने भारत को यह सफलता दिलाई है। उन्होंने शमीन कैम्पबेले को आउट किया है। शमीन कैम्पबेले ने इस मुकाबले में 13 गेंदों पर 13 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज का स्कोर 36/2

  • 9:16 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    5 ओवर पूरे

    वेस्टइंडीज की पारी के 5 ओवर पूरे हो गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया वेस्टइंडीज पर हावी नजर आ रही है। भारतीय टीम ने उन्हें एक झटका दे दिया है। 5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 32/1

  • 8:42 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत ने बनाए 195 रन

    टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है। स्मृति मंधाना और जेमिमा के अर्धशतक के कारण भारतीय टीम ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 195 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए अब 120 गेंदों पर 196 रनों की जरूरत है।

  • 8:40 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    जेमिमा ने खेला शानदार पारी

    जेमिमा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर 73 रन बनाए। उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक विशाल स्कोर बना दिया है। 

  • 8:31 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    जेमिमा का अर्धशतक

    जेमिमा रोड्रिगेज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है। 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 160/3

  • 8:12 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत का दूसरा विकेट गिरा

    भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों पर 54 रन बनाए। वह अर्धशतक लगाने के बाद आउट हो गई हैं। यह टीम इंडिया का दूसरा झटका है। टीम इंडिया का स्कोर 131/2

  • 7:33 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत का पहला विकेट गिरा

    टीम इंडिया को पहला झटका लगा है। भारत ओपनिंग जोड़ी ने 50 रन की साझेदारी की है। उमा छत्री ने इस मैच में 24 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया का स्कोर 50/1

  • 7:08 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत की बल्लेबाजी शुरू

    टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और छेत्री क्रीज पर मौजूद हैं। पहले ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5/0 है।

  • 6:40 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत की प्लेइंग 11

    स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (डब्ल्यू), सजीवन सजना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह

  • 6:34 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    वेस्टइंडीज ने जीता टॉस

    वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मैच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जा रहा है।