A
Hindi News खेल क्रिकेट IND W vs SA W 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज होगा तीसरा मैच, जाने कब और कहां देख सकेंगे Live मुकाबला

IND W vs SA W 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज होगा तीसरा मैच, जाने कब और कहां देख सकेंगे Live मुकाबला

Indian Women Cricket Team: भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच तीसरा और आखिरी मैच आज 9 जुलाई को खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 0-1 से पीछे हैं।

IND vs SA- India TV Hindi Image Source : PTI IND vs SA

Indian Women Team vs South Africa Women Team 3rd T20: भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आज 9 जुलाई को चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की टीम के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त है। अफ्रीका टीम ने पहला मैच में जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरा मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। अब तीसरे टी20 मैच में जीत हासिल करके भारतीय महिला टीम सीरीज बराबर करना चाहेगी। आइए जानते हैं, आप ये मुकाबला कहां देख सकते हैं। 

इस चैनल पर देख सकते हैं लाइव मुकाबला

भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण आप स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा पर आप भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच का प्रसारण फ्री में देख सकते हैं। बस आपको अपना डेटा खर्च करना होगा। तीसरे टी20 मैच का टॉस शाम 6:30 बजे से होगा। वहीं ये मुकाबला 7 बजे से शुरू होगा। 

वनडे सीरीज और एकमात्र टेस्ट में हासिल की थी जीत

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थी और क्लीन स्वीप किया था। वनडे सीरीज में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स ने सीरीज में शतक लगाए और टीम इंडिया को सीरीज में जिताने में अहम भूमिका अदा की। इसके बाद एकमात्र टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। टेस्ट में शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक लगाया था। अब टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भी इन प्लेयर्स से अच्छे प्रदर्शन की होगी।

T20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड: 

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , सजाना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी। 

दक्षिण अफ्रीका की टीम: लौरा वोल्वार्ड (कप्तान), एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, सिनालो जाफ्ता, मारिजाने कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुनी लुस, एलिज-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायोन। 

यह भी पढ़ें

टूटने से बच जाएगा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, ये खिलाड़ी अब खेलेगा अपना आखिरी मुकाबला 

धोनी की वर्ल्ड चैंपियन टीम से ज्यादा रोहित सेना पर मेहरबान BCCI? इतने गुना बढ़कर मिला पैसा; जय शाह ने कराई धनवर्षा

Latest Cricket News