IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में ऐसी होगी पिच, टीम इंडिया का बेहद खराब है रिकॉर्ड
IND-W vs PAK-W: भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच का आयोजन 06 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।
IND-W vs PAK-W: भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाना है। इस मैच का आयोजन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। टीम इंडिया को इसी वेन्यू पर अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पाकिस्तान की टीम अपने पहले मुकाबले को जीतकर यहां आ रही है। ऐसे में फैंस को दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। इस मैच को टीम इंडिया अगर हार जाती है तो उनके लिए सेमीफाइनल में जाना और भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में आइए इस मुकाबले के शुरू होने से पहले दुबई के पिच पर एक नजर डालें।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर एक नजर डालें तो, यहां की पिच काफी धीमी है बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्ल्ड कप में अब तक इस वेन्यू पर खेले मुकाबलों में काफी कम स्कोर बने हैं। हालांकि न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ 160 रन बनाए थे। ऐसे में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच कम स्कोर वाला मुकाबला हो सकता है। बारिश का कोई खतरा नहीं है और फैंस पूरा मैच देखने के लिए तैयार हैं। टॉस जीतना और पहले गेंदबाजी करना बेहतर विकल्प होगा क्योंकि इससे पीछा करने वाली टीमों को परिस्थितियों का आकलन करने का मौका मिलेगा।
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में भारतीय महिला टीम और पाकिस्तानी महिला टीम के बीच अब तक कुल 15 मैच खेले गए हैं। जहां टीम इंडिया का पूरा दबदबा नजर आया है। भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इन 15 मैचों में से 12 में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ 03 मैच में भारत को हराया है। हालांकि फिर भी टीम इंडिया पाकिस्तान को हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकती है। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपने पहले मुकाबले में एशिया की चैंपियन टीम श्रीलंका को हराया है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन
पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन
यह भी पढ़ें
IND vs PAK: महामुकाबले के लिए हो जाइए तैयार, TV और मोबाइल पर फ्री में देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान मैच
IND vs BAN Pitch Report: नए वेन्यू पर खेला जाएगा पहला टी20 मैच, जानें कैसी होगी पिच